यदि आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो इसके असली या नकली होने की पहचान करना जरूरी है.
gold price today | file
देश के कई शहरों में अब हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी गई है. इस मतलब अब आपको खरा सोना यहां उपलब्ध कराया जाएगा.
gold rate today | file
हॉलमार्किंग शुद्धता की गारंटी होती है. हालांकि फिर भी यदि कोई ज्वेलर आपको धोखा दे रहा हो तो उसकी पहचान करने के लिए खुद से पहचान होनी चाहिए.
sone ka bhaw | file
असली और नकली सोना पहचानना आसान है. आइए आज आपको घरेलू टिप्स बताते हैं. एक बाल्टी में पानी ले लें.
gold today news | file
अब इसमें सोने के गहने या आपके पास जो भी पीली धातु का सामन है उसे डालें अगर गहना डूब जाए तो समझिए सोना असली है.
fake or original gold | file
यदि यह कुछ देर तैरता रहे तो समझिए सोना नकली है. ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि सोना कितना भी हल्का हो कितनी भी कम मात्रा में हो वह पानी में हमेशा डूब जाता है.
how to identify real gold | file