Gold Price Today: सावन की बारिश में धुलकर सोना पूरी तरह से चमककर कुंदन बन गया है. इसी के साथ उसकी कीमत में 350 रुपये इजाफा हो गया. वहीं, लगातार हो रही बारिश में चांदी पर मंदी के बादल छाए हुए हैं और सर्राफा बाजार में वह करीब 200 रुपये टूट गई. अखिल भारतीय सर्राफा बाजार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना लगातार चौथे दिन 350 रुपये उछलकर 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 350 रुपये बढ़कर 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. गुरुवार को सोना को 72,150 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसके विपरीत, चांदी 200 रुपये गिरकर 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. गुरुवार को यह 86,200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी.
कस्टम ड्यूटी में कटौती के प्रभाव से सोना हुआ महंगा
घरेलू सर्राफा बाजार के कारोबारियों ने कहा कि सरकार की ओर से कस्टम ड्यूटी में कटौती करने की वजह से आभूषण विक्रेताओं की ओर से सोना की डिमांड बढ़ गई, जिसके चलते इसकी कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सोने में लगातार खरीद बढ़ने के पीछे गुरुवार को जारी कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव की भूमिका दिख रही है. कमोडिटी बाजारों में निवेशक सकारात्मक धारणा दिखा रहे हैं. इसका कारण यह है कि वे अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से रेपो रेट में कटौती की उम्मीद के बीच अपने लिए सुरक्षित निवेश गंतव्य तलाश रहे हैं.
वायदा कारोबार में बढ़ गई सोने की कीमत
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 641 रुपये की तेजी के साथ 70,595 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 641 रुपये यानी 0.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 70,595 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 19,971 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में सोना 1.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,508.60 डॉलर प्रति औंस हो गया.
इसे भी पढ़ें: UPI: डिजिटल ट्रांजैक्शन में यूपीआई ने बनाया रिकॉर्ड, जुलाई में 20640000000000 रुपये ट्रांसफर
वायदा बाजार में चमक गई चांदी
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 1,232 रुपये की तेजी के साथ 83,826 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,232 रुपये यानी 1.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 83,826 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 25,569 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 29.01 डॉलर प्रति औंस हो गई.
इसे भी पढ़ें: गोल्ड लोन पर बोल्ड इंटरेस्ट, 10 तरह के चार्ज
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.