11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold में निवेश देगा शानदार मुनाफा! एक्सपर्ट्स सुमित बगड़िया ने दिए तीन टारगेट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

एक्सपर्ट सुमित बगाड़िया ने सोने में निवेश करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि सोना वाले समय में तगड़ा रिटर्न दे सकता है. सुमित बगड़िया ने सोने में निवेश को लेकर शार्ट, मीडियम और लांग टर्म रेंज भी दी है. इस हिसाब से निवेशक सोने में निवेश कर सकते हैं.

Gold Investment: निवेश के जरिये अपने पैसे को कई गुना बड़ी आसानी से बढ़ाया जा सकता है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या होती है अच्छा पोर्टफोलियो बनाना. निवेश के जानकार मानते हैं कि लोगों को सारा निवेश एक ही जगह पर नहीं करना चाहिए. उन्हें अलग-अलग जगहों पर निवेश करना चाहिए. इसी कड़ी में जाने माने एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगाड़िया ने सोने में निवेश करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि सोना वाले समय में तगड़ा रिटर्न दे सकता है.

गोल्ड में करें निवेश: गोल्ड में निवेश करना अभी के समय में बहुत अच्छा रहेगा. सुमित बगड़िया ने कहा कि पीली धातु के भाव में गिरावट है, लेकिन आने वाले समय में इसमें तेजी दिखाई देगी. सोना आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छुएगा. सुमित बगड़िया ने कहा जो निवेश के इच्छुक हैं वो गोल्ड निवेश करें. और जो पहले से ही खरीद कर रखे हैं, वो अभी होल्ड करें. आने वाले समय में इसमें अच्छा रिटर्न मिलेगा. उन्होंने कहा है कि गोल्ड 60 हजार तक के लेवल पर पहुंच सकता है.

सोना देगा तगड़ा मुनाफा: सुमित बगाड़िया ने कहा है कि सोन अभी 49500 से लेकर 51000 के रेंज में कारोबार कर रहा है. लेकिन जिस तरह देश और वैश्विक हालात बन रहे हैं उससे साफ जाहिर है कि आने वाले समय में इसके भाव में इजाफा होगा. इसके अलावा देश में शादी और त्योहार का सीजन आ रहा है. यह खास मौका भी गोल्ड पर निवेश करने के लिए बेहतर है. सुमित बगड़िया ने सोने में निवेश को लेकर शार्ट, मीडियम और लांग टर्म रेंज भी दी है.

Target for Gold

  • Short term target 52000

  • Medium term target 54000-55000

  • Long term target 58000-60000

गोल्ड के लिए टारगेट: ब्रोकरेज हाउस चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगाड़िया ने गोल्ड के लिए 52000 रुपये का शार्ट टर्म टारगेट (Short term target 52000) दिया है. वहीं, उन्होंने मीडियम टर्म के लिए 54000 से लेकर 55000 तक का टारगेट ( Medium term target 54000-55000) दिया है. और जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं उनके लिए सुमित बगड़िया ने 58000 रुपये से लेकर 60000 रुपये तक का टारगेट (Long term target 58000-60000) दिया है.

Also Read: Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पांच साल में मिलेगा करीब 14 लाख रुपये, टैक्स में भी छूट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें