सोना-चांदी का दाम सुनकर ज्वैलरी शॉप तक लगा दीजिएगा दौड़, जानें कितना गिर गई कीमत

Gold Price Today: सर्राफा बाजार के कारोबारियों ने कहा कि आभूषण विक्रेताओं और खुदरा खरीदारों की ओर से मांग में कमी के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई. रुपये में कमजोरी और त्योहारी सत्र से पहले फिजिकल डिमांड बढ़ने की वजह से घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों को समर्थन मिलने की उम्मीद है.

By KumarVishwat Sen | August 7, 2024 9:13 AM

Gold Price Today: सोना के गहने बनाने और इसमें निवेश करने के लिए बेहतरीन मौका है. सर्राफा बाजार में बहुमूल्य पीली धातु सोना का भाव 1,100 रुपये और चांदी का दाम 2,200 रुपये लुढ़क गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार 6 अगस्त 2024 को सोने का भाव 1,100 रुपये लुढ़ककर 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पहले सोमवार 5 अगस्त 2024 को सोना 72,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

वहीं, चांदी की कीमतों में लगातार चौथे सत्र में गिरावट जारी रही. मंगलवार को चांदी 2,200 रुपये लुढ़ककर 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. सोना को चांदी 84,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. दो अगस्त को चांदी की कीमत 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी, जिसके बाद से चार सत्रों में इसकी कीमत में 4,200 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है.

खुदरा खरीदारों की डिमांड बढ़ने से सोना हुआ महंगा

सर्राफा बाजार के कारोबारियों ने कहा कि आभूषण विक्रेताओं और खुदरा खरीदारों की ओर से मांग में कमी के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार के अनुसार, रुपये में कमजोरी और त्योहारी सत्र से पहले फिजिकल डिमांड बढ़ने की वजह से घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों को समर्थन मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता, केंद्रीय बैंक की मांग और कम ब्याज दरें सोने की कीमतों के लिए अच्छे संकेत हैं. अं

वायदा कारोबार में गिरा सोना

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटा दिया, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 98 रुपये की गिरावट के साथ 69,211 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 98 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69,211 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 18,576 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 2,444.50 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा.

इसे भी पढ़ें: कौन है वो लड़की जो संभालेगी रतन टाटा की कुर्सी, सायरस मिस्त्री से क्या है नाता?

चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 541 रुपये की गिरावट के साथ 79,057 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 541 रुपये यानी 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,057 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसमें 28,626 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.63 प्रतिशत की हानि के साथ 27.04 डॉलर प्रति औंस रह गई.

इसे भी पढ़ें: सट्टा किंग बनने की कोशिश किए तो सीधे जाएंगे जेल, भारी जुर्माना ऊपर से

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version