18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Rate: बुलियन मार्केट में 40,000 के पार पहुंचकर गुड फ्राइडे मना रहा सोना, 914 रुपये चमकी चांदी

Latest Gold Price: मजबूत वैश्विक रुख के चलते सटोरियों के नये सौदे करने से वायदा बाजार में सोने के भाव 0.75 फीसदी बढ़कर 40,129 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गये.

नयी दिल्ली : मजबूत वैश्विक रुख के चलते सटोरियों के नये सौदे करने से वायदा बाजार में 0.75 फीसदी बढ़कर 40,129 रुपये प्रति 10 ग्राम होकर सोना गुड फ्राइडे मना रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना 298 रुपये या 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 40,129 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 2,347 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

शहर 22 कैरेट/10 ग्राम 24 कैरेट/10 ग्राम
चेन्नई “39 390″ “42 970″
मुंबई “39 900″ “40 900″
दिल्ली “40 250″ “41 450″
कोलकाता “40 350″ “41 750″
बेंगलुरु “38 550″ “42 050″
हैदराबाद “39 390″ “42 970″
केरल “37 600″ “41 000″
पुणे “39 900″ “40 900″
वडोदरा “39 550″ “40 340″
अहमदाबाद “39 550″ “40 340″
जयपुर “40 250″ “41 450″
लखनऊ “40 250″ “41 450″
कोयंबटूर “39 390″ “42 970″
मदुरै “39 390″ “42 970″
विजयवाड़ा “39 390″ “42 970″
पटना “39 900″ “40 900″
नागपुर “39 900″ “40 900″
चंडीगढ़ “39 370″ “41 570″
सूरत “39 550″ “40 340″
भुवनेश्वर “39 390″ “42 970″
मंगलोर “38 550″ “42 050″
विशाखापट्टनम “39 390″ “42 970″
नासिक “39 900″ “40 900″
मैसूर “38 550″ “42 050″

इसी तरह जून डिलीवरी के लिए सोना 346 रुपये या 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 40,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. इसमें 423 लॉट के लिए कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के चलते कारोबारियों द्वारा नये सौदे करने से सोने की कीमतों में तेजी आयी. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.64 फीसदी बढ़कर 1,488.80 डॉलर प्रति औंस हो गया.

मांग बढ़ने से चांदी में भी तेजी : वहीं, वैश्विक बाजारों में मजबूती ये घरेलू बाजार में भी कारोबारियों ने चांदी पर दांव लगाया, जिसके चलते वायदा बाजार में शुक्रवार को भाव 914 रुपये बढ़कर 36,016 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गये. एमसीएक्स में मई डिलीवरी के लिए चांदी का भाव 914 रुपये या 2.6 फीसदी बढ़कर 36,016 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 5,240 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

इसी प्रकार जुलाई में डिलीवरी के लिए चांदी 1,119 रुपये या 3.15 फीसदी बढ़कर 36,597 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गयी. इसमें 426 लॉट के लिए कारोबार हुआ. कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के चलते प्रतिभागियों ने ताजा खरीदारी की, जिससे चांदी वायदा कीमतों में तेजी आयी.

जानिये कैसे की जाती है सोने की खरीद : सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिये ही होता है. सोने की खरीद दो तरह से की जाती है. आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं. वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीदारी करते हैं. बुलियन मार्केट वह जगह होती है, जहां सोने-चांदी का व्यापार वायदा बाजार (फ्यूचर मार्केट) के जरिये होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें