16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GDP के अच्छे दिन! 6 फीसदी ग्रोथ रेट, 2022 में 7 फीसदी से ज्यादा हुआ भारत का विकास

GDP Growth Rate: मार्च तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था ने 6.1 फीसदी की दर से वृद्धि की. जबकि पूरे वित्त वर्ष यानी साल 2022-23 में आर्थिक वृद्धि दर 7.2 फीसदी रही. अर्थव्यवस्था में हुई इस वृद्धि के साथ ही अब देश की अर्थव्यवस्था 3300 अरब डॉलर की हो गयी है.

GDP Growth Rate: तमाम प्रतिकूल हालात के बीच पिछले वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. आज यानी बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष देश की जीडीपी की ग्रोथ रेट काफी अच्छी रही. आंकड़ों के मुताबिक, मार्च तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था ने 6.1 फीसदी की दर से वृद्धि की.वहीं पूरे वित्त वर्ष (साल 2022-23) में आर्थिक वृद्धि दर 7.2 फीसदी रही. बीते साल कृषि, विनिर्माण, खनन और निर्माण क्षेत्रों के क्षेत्र में प्रदर्शन काफी बेहतर रहा.

3,300 अरब डॉलर की हो गई देश की अर्थव्यवस्था

बता दें, अर्थव्यवस्था में हुई इस वृद्धि के साथ ही अब देश की अर्थव्यवस्था 3300 अरब डॉलर की हो गयी है. वृद्धि की रफ्तार को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ सालों में देश की अर्थव्यवस्था 5000 अरब डॉलर के लक्ष्य को हासिल कर लेगी. गौरतलब है कि चीन की वृद्धि दर 2023 के पहले तीन महीनों में 4.5 फीसदी रही थी.राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में वृद्धि दर 6.1 फीसदी रही थी. जबकि इससे पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 4.5 फीसदी और जुलाई-सितंबर तिमाही में 6.2 फीसदी थी.

सात फीसदी से ज्यादा वृद्धि दर

आंकड़ों के मुताबिक, पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में आर्थिक वृद्धि दर 7.2 पीसदी रही. इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में यह 9.1 पीसदी थी. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने फरवरी में जारी दूसरे अग्रिम अनुमान में देश की वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने की संभावना जतायी थी. सकल घरेलू उत्पाद देश की सीमा के भीतर उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य को बताता है.एनएसओ के आंकड़ों के अनुसार, 2022-23 में वास्तविक जीडीपी यानी स्थिर मूल्य पर जीडीपी 160.06 लाख करोड़ रुपये पहुंच जाने का अनुमान है जबकि 2021-22 के लिये पहले संशोधित अनुमान में यह 149.26 लाख करोड़ रुपये था. बयान के अनुसार, वास्तविक (स्थिर मूल्य पर) जीडीपी वृद्धि दर 2022-23 में 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो 2021-22 में 9.1 प्रतिशत था.

बीते वित्त वर्ष में 272.41 लाख करोड़ रुपये रहा जीडीपी

वहीं मौजूदा कीमतों पर जीडीपी बीते वित्त वर्ष में 272.41 लाख करोड़ रुपये (3300 अरब डॉलर) रहने का अनुमान है जो 2021-22 में 234.71 लाख करोड़ रुपये (2800 अरब डॉलर) था. यानी वृद्धि दर 2022-23 में 16.1 फीसदी रही.स्थिर मूल्य (2011-12) पर जीडीपी 2022-23 की चौथी तिमाही में 43.62 लाख करोड़ रुपये रही जो 2021-22 की चौथी तिमाही में 41.12 लाख करोड़ रुपये थी. यह 6.1 प्रतिशत वृद्धि दर को बताता है. मौजूदा मूल्य पर जीडीपी वृद्धि दर 2022-23 की चौथी तिमाही में 71.82 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में 65.05 लाख करोड़ रुपये थी. यह 10.4 प्रतिशत वृद्धि को बताता है.

मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) वृद्धि सात फीसदी रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 8.8 प्रतिशत थी. विनिर्माण क्षेत्र में जीवीए वृद्धि दर मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 4.5 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 0.6 फीसदी थी. खनन क्षेत्र में जीवीए वृद्धि दर मार्च 2023 को समाप्त चौथी तिमाही में 4.3 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.3 प्रतिशत थी. निर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर इस दौरान 10.4 प्रतिशत रही जो एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में 4.9 प्रतिशत थी.

कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर इस दौरान 5.5 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4.1 प्रतिशत थी. बिजली, गैस, जल आपूर्ति और अन्य जन केंद्रित सेवाओं की वृद्धि दर चौथी तिमाही में 6.9 प्रतिशत रही जो एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में 6.7 प्रतिशत थी. सेवा क्षेत्र, व्यापार, होटल, परिवहन, संचार और प्रसारण से जुड़ी सेवाओं में जीवीए वृद्धि दर चौथी तिमाही में 9.1 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में पांच प्रतिशत थी.

Also Read: POCSO के तहत तत्काल गिरफ्तारी का प्रावधान बृजभूषण सिंह पर लागू नहीं? सरकार पर कपिल सिब्बल का बड़ा कटाक्ष

7.1 प्रतिशत रही विकास दर

वित्तीय, रियल एस्टेट और पेशेवर सेवाओं की वृद्धि दर मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 7.1 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5.7 प्रतिशत थी. लोक प्रशासन, रक्षा और अन्य सेवाओं की वृद्धि दर चौथी तिमाही में 3.1 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5.2 प्रतिशत थी.आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय आय की गणना के समय विसंगति 2022-23 में 3,80,964 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष में 4,47,182 करोड़ रुपये से कम है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें