Good News: अब एयरलाइन काउंटरों पर बोर्डिंग पास के लिए नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

एयरलाइन कंपनियां अब हवाईअड्डे के 'चेक-इन' काउंटर पर बोर्डिंग पास जारी करने के लिए यात्रियों से अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूल सकेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2022 6:46 PM

Good News: उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने गुरुवार को हवाई यात्रियों को बड़ी राहत दी है. कई जगहों और कई मौकों पर यह देखा जाता है कि यात्रियों से बोर्डिंग पास जारी करने के लिए अतिरिक्त राशि वसूली जाती है. उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस को अब सलाह दी है कि वे हवाई अड्डे के चेक-इन काउंटर्स पर बोर्डिंग पास जारी करने के लिए कोई अतिरिक्त पैसा ना लें.

एयरलाइन कंपनियां अब हवाईअड्डे के ‘चेक-इन’ काउंटर पर बोर्डिंग पास जारी करने के लिए यात्रियों से अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूल सकेंगी. नागर विमानन मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो हवाईअड्डे के चेक-इन काउंटर पर यात्रियों द्वारा बोर्डिंग पास की मांग करने पर अतिरिक्त शुल्क लेती है.

Also Read: फ्लाइट में ड्यूटी पर किसी एयरहोस्टेस को इस तरह स्तनपान कराते नहीं देखा होगा आपने…

मंत्रालय ने ट्वीट किया, नागर विमानन मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि एयरलाइंस यात्रियों को बोर्डिंग पास जारी करने के लिए अतिरिक्त शुल्क ले रही हैं. मंत्रालय ने कहा कि यह विमानन नियम, 1937 के प्रावधानों के अनुरूप जारी निर्देशों के तहत उचित नहीं है. (इनपुट : भाषा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version