20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची-नयी दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए खुशखबरी, 12 दिसंबर से होगा ये फायदा

Indian Railways News: इसका लाभ रांची से दिल्ली जाने वाले लोगों को होगा. भारतीय रेलवे की ओर से दी गयी सूचना के मुताबिक, ट्रेन संख्या 12877/1287 रांची – नयी दिल्ली – रांची गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में स्थायी रूप से कोच की संख्या में वृद्धि की जा रही है.

Indian Railways News: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) से देश की राजधानी नयी दिल्ली (New Delhi) की यात्रा करने वाले लोगों की सहूलियत के लिए भारतीय रेलवे ने एक नया कदम उठाया है. रांची से नयी दिल्ली के बीच चलने वाली लोकप्रिय ट्रेन गरीब रथ एक्सप्रेस (Garib Rath Express Train) में डिब्बों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. कोच की संख्या में वृद्धि स्थायी तौर पर की जा रही है. यानी पहले जितने डिब्बे की ट्रेन होती थी, रांची-नयी दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में अब उससे ज्यादा डिब्बे होंगे.

रांची-नयी दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस में वेटिंग लिस्ट होगी कम

इसका लाभ रांची से दिल्ली जाने वाले लोगों को तो होगा ही, दिल्ली से रांची आने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. भारतीय रेलवे की ओर से दी गयी सूचना के मुताबिक, ट्रेन संख्या 12877/1287 रांची – नयी दिल्ली – रांची गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में स्थायी रूप से कोच की संख्या में वृद्धि की जा रही है. इससे इस ट्रेन में वेटिंग लिस्ट की संख्या कम हो जायेगी. ज्यादा से ज्यादा लोग यात्रा कर पायेंगे.

Also Read: Train News: झारखंड को नयी ट्रेन की सौगात, गोड्डा से राजेंद्रनगर के बीच कल से दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन
स्थायी रूप से ट्रेन में लगेगा एक अतिरिक्त डिब्बा

भारतीय रेलवे ने कहा है कि दिल्ली और रांची की यात्रा करने वाले लोगों की सुविधा के मद्देनजर रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 12877/12878 रांची – नयी दिल्ली – रांची गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में स्थायी रूप से एक अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया गया है.

12 और 13 दिसंबर से गरीब रथ एक्सप्रेस में लगेगा अतिरिक्त कोच

रेलवे की ओर से बताया गया है कि ट्रेन संख्या 12877 रांची – नयी दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में 12 दिसंबर 2022 से स्थायी तौर पर एयर कंडीशंड (वातानुकूलित) 3 टियर का 1 अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा. वहीं, ट्रेन संख्या 12878 नयी दिल्ली – रांची गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में 13 दिसंबर 2022 से स्थायी रूप से वातानुकूलित 3 टियर का 1 अतिरिक्त कोच लगेगा.

Also Read: Train News: टाटानगर और पटना के बीच चलेगी तेजस एक्सप्रेस, 7 घंटे में होगा झारखंड से बिहार का सफर
अब ट्रेन में होंगे कुल 20 कोच

इस तरह ट्रेन में वातानुकूलित 3 टियर का 1 अतिरिक्त कोच लगने के बाद इन ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़कर 20 हो जायेगी. नयी व्यवस्था में रांची से नयी दिल्ली के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में एसी 3 टियर के 18 कोच होंगे, जबकि 2 कोच जेनरेटर यान के होंगे. इस तरह इस ट्रेन में कुल कोच की संख्या अब 19 से बढ़कर 20 हो जायेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें