राउरकेला को दुर्गापूजा से पहले मिलेगा ‘रेलवे कोच रेस्तरां’, राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी बामड़ा में रुकेगी
दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने हाल ही में राउरकेला दौरे पर कहा था कि 400 करोड़ रुपये की लागत वाली एक परियोजना के तहत राउरकेला रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जायेगा. मिश्रा ने बताया था कि परियोजना के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा जायेगा.
पश्चिमी ओडिशा के राउरकेला शहर के लोगों को जल्द ही रेलवे कोच पर एक रेस्तरां में भोजन करने का अवसर मिलेगा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राउरकेला रेलवे स्टेशन के प्रबंधक प्रभात दास ने कहा कि रेस्तरां को आम लोगों के लिए दुर्गा पूजा से पहले शुरू किया जाएगा. यह कोलकाता स्थित एक कंपनी की पहल है. उन्होंने बताया कि रेस्तरां व्यस्त रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर दूसरे दरवाजे के पास चालू होगा.
दूसरे दरवाजे को इसलिए चुना गया क्योंकि पहले दरवाजे या मुख्य प्रवेश द्वार से लगे प्लेटफॉर्म संख्या एक पर कई रेस्तरां और भोजनालय हैं. एक यात्री सत्या दास ने बताया कि उन्हें खुशी है कि स्टेशन पर ऐसा अनोखा रेस्तरां बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे हम जैसे लोगों को काफी फायदा होगा, जो अक्सर ट्रेन से यात्रा करते हैं. मुझे उम्मीद है कि इससे किफायती दर पर अच्छा खाना मिलेगा.
दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने हाल ही में राउरकेला दौरे पर कहा था कि 400 करोड़ रुपये की लागत वाली एक परियोजना के तहत राउरकेला रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जायेगा. मिश्रा ने बताया था कि परियोजना के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि दो नवनिर्मित प्लेटफॉर्म औपचारिक रूप से दुर्गा पूजा से पहले आम जनता के लिए खोल दिये जायेंगे.
दुर्ग-पुरी इंटरसिटी का रेढ़ाखोल में ठहराव
रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर ( कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा ने मंगलवार को दोपहर एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राउरकेला- जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस(ट्रेन नंबर 18107/18108) का बामड़ा स्टेशन में और पुरी दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस का रेढ़ाखोल में ठहराव देने की मंजूरी दी गयी है. बामड़ा रेल एक्शन कमेटी लंबे अरसे से राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग कर रही थी.
रेल एक्शन कमेटी और अंचलवासियों ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सांसद नितेश गंगदेव, पूर्व विधायक रविनारायण नायक का आभार जताया है. वहीं कोरोना काल में ठहराव हटाये गये इस्पात एक्सप्रेस, हावड़ा-कुर्ला एक्सप्रेस, जम्मू तवी एक्सप्रेस, धनबाद -एलेप्पी एक्सप्रेस, टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस का ठहराव शीघ्र बहाल करने की मांग रखी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.