Loading election data...

कोरोना काल में गूगल मीट और डुओ बना सहारा, लोगों ने की इतने ट्रिलियन मिनट वीडियो कॉलिंग

गूगल डुओ (Google Duo) और गूगल मीट (Google Meet) ने साल 2020 में वैश्विक स्तर (World Level) पर एक ट्रिलियन मिनट (One Trillion Minutes of Video Calls) से अधिक वीडियो कॉल (Video Call) की मेजबानी की

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2020 11:58 AM

गूगल डुओ (Google Duo) और गूगल मीट (Google Meet) ने साल 2020 में वैश्विक स्तर (World Level) पर एक ट्रिलियन मिनट (One Trillion Minutes of Video Calls) से अधिक वीडियो कॉल (Video Call) की मेजबानी की. यह जानकारी गूगल (Google) ने एक ब्लॉग पोस्ट (Blog Post) के जरिये दी है. कोरोना काल (Corona Era) के दौरान यूजर्स (Ussers) ने इन दोनों प्लेटफॉर्म का जमकर इस्तेमाल किया. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अपने परिवार (Family), ऑफिस (Office) से जुड़ने के लिए लोगों ने इसका इस्तेमाल किया.

गूगल मीट अगले साल मार्च तक मुफ्त : कंपनी ने बताया कि इस साल जब पूरी दनिया में कोरोना ने अपना कहर बरपाया, तो हमने यूजर्स के लिए गूगल मीट को मुफ्त कर दिया. वहीं यह भी जानकारी दी गयी कि इस सर्विस को अगले साल मार्च तक मुफ्त कर दिया गया है.

Also Read: दिल्ली में आ रहे छोटे भूकंप के झटके किसी बड़े खतरे की आहट तो नहीं, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

कंपनी ने अब जीमेल में मीट टैब दे दिया है जिससे वीडियो कॉल में अब और आसानी हो गयी है. गूगल मीट अब नेस्ट हब मैक्स और क्रोमकास्ट पर भी उपलब्ध हो चुका है. गूगल डुओ की अगर बात करें, तो कंपनी ने वीडियो कॉल पर डूडल फीचर को लॉन्च किया है.

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Scheme: जारी हो गया है पैसा, ऐसे चेक करें अपना बैंक बैलेंस

इस दौरान यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान कई एआर फिल्टर्स भी मिले हैं. वहीं आप वीडियो कॉल के दौरान फोटो भी ले सकते हैं. गूगल डुओ को इस साल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 32 यूजर सपोर्ट, डेस्कटॉप कॉलिंग व अच्छे ऑडियो-वीडियो के लिए कोडेड टेक्नोलॉजी की सुविधा मिली है.

Also Read: Kisan Andolan Latest Updates : खालिस्तानियों का विरोध प्रदर्शन, महात्मा गांधी की प्रतिमा को झंडे से ढक दिया

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version