पिछले कुछ सालों में डिजिटल पेमेंट सर्विस का इंस्तेमाल काफी बढ़ गया है. लोग अब कैस न देकर ऑनलाइन पेमेंट करना ज्यादा आसान समझते है. एक तरह से कहा जाए, तो आजकल के युवा डिजिटल पेमेंट को अपना रहे हैं. यही नहीं सभी दुकानों में भी स्कैनर की सुविधा उपलब्ध हो गई है. ऐसे में क्या कभी आपने सोचा है कि आप कहीं कुछ खरीदने जाए और अचानक आपका इंटरनेट आपको धोखा दे जाए, आपके पास इतने कैश भी ना हो कि पेमेंट कर पाए. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के यूपीआई के जरिये किसी को पैसे भेज सकते हैं.
आजकल के युवा में यूपीआई बेस्ड पेमेंट सर्विस जैसे गूगल पे, फोनपे, पेटीएम का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है. लोग वॉलेट की जगह यूपीआई रखने लगे है. हालांकि इन यूपीआई बेस्ट सॉफ्टेवेयर को यूज करने के लिए इंटरनेट होना काफी जरूरी होता है. कभी-कभी कई जगहों पर इंटरनेट नहीं होता है, या फिर सिग्नल कमजोर होता है. ऐसे में ऑनलाइन पेमेंट करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन एक ट्रिक के जरिये बिना इंटरनेट के स्मार्टफोन पर कई प्लेटफॉर्म के जरिए यूपीआई भुगतान कर सकते हैं.
सबसे पहले, आपको *99#’ डायल करना होगा, जिसे यूएसएसडी सेवा (USSD Service) के रूप में भी जाना जाता है. यूएसएसडी सेवा मूल रूप से देश में यूपीआई नेटवर्क लॉन्च होने से पहले नवंबर 2021 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की ओर से गैर-स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं वाले सभी मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए भारत में शुरू की गई एक सेवा है.
Also Read: Pitru Paksha 2022: अब सस्ते दामों में गया-वाराणसी जाकर पिंड दान कर सकेंगे लोग, IRCTC लाया है स्पेशल पैकेज
-
UPI अकाउंट बनाने और वन टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए BHIM ऐप पर खुद को रजिस्टर करें.
-
बैंक खाते से जुड़ा अपना सही फोन नंबर दर्ज करें.
-
अपने मोबाइल फोन पर डायल पैड खोलें और ‘*99#’ टाइप करें. यह आपको एक नए मेनू पर रीडायरेक्ट करेगा, जिसमें ‘माई प्रोफाइल’, ‘सेंड मनी’, ‘पैसे प्राप्त करें’, ‘लंबित अनुरोध’, ‘चेक बैलेंस’, ‘यूपीआई पिन’ और ‘लेनदेन’ जैसे सात ऑप्शन शामिल हैं.
-
अपने डायल पैड पर टेक्स्ट फील्ड में नंबर 1 दबाकर ‘पैसे भेजें’ विकल्प चुनें. इसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट नंबर, UPI आईडी और IFSC कोड या फोन नंबर का उपयोग करके पैसे भेज सकते हैं.
-
यदि आप यूपीआई चुनते हैं, तो आपको लाभार्थी की यूपीआई आईडी दर्ज करनी होगी.
-
यदि आप फोन नंबर विकल्प चुनते हैं, तो आपको उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसे आप पैसे भेज रहे हैं.
-
यदि आप बैंक खाता विकल्प चुनते हैं, तो आपको 11 अंकों का IFSC कोड और प्राप्तकर्ता का बैंक खाता नंबर दर्ज करना होगा.
-
इसके बाद, आपको Google पे या पेटीएम जैसे किसी अन्य डिजिटल लेनदेन प्लेटफॉर्म के समान, वह राशि दर्ज करनी होगी, जिसे आप दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर करना चाहते हैं.
-
अपना यूपीआई पिन नंबर दर्ज करें और लेनदेन पूरा करने के लिए ‘भेजें’ बटन दबाएं.
-
इस तरह के पेमेंट के लिए आपसे 0.50 रुपये चार्ज किये जाएंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.