Gopal Snacks Limited IPO के शेयरों का आज हुआ अलॉटमेंट, आपने भी किया है निवेश तो जानें खाते में आए कितने शेयर

Gopal Snacks Limited IPO: गोपाल स्नैक्स लिमिटेड एक एफएमसीजी कंपनी है जो भारत के साथ कई अन्य देशों में भी कारोबार करती है. इसकी स्थापना 1999 में हुई थी.

By Madhuresh Narayan | March 12, 2024 11:50 AM
an image

Gopal Snacks Limited IPO: गुजरात की नमकीन बनाने वाली कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. कंपनी के द्वारा आज निवेशकों को शेयर का अलॉटमेंट किया जा रहा है. गोपाल स्नैक्स के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) को बोली के अंतिम दिन सोमवार को 9.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार प्रारंभिक शेयर बिक्री के तहत पेशकश किये गये 1,19,79,993 शेयरों के मुकाबले 10,81,08,746 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 17.50 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 9.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए निर्धारित कोटे को 4.01 गुना सब्सक्राइब किया गया. आईपीओ में 650 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश का प्रस्ताव है. आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तकों और अन्य शेयरधारकों की की बिक्री पेशकश है. निर्गम के लिए मूल्य दायरा 381-401 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.

Read Also: दो रुपये से कम के शेयर पर आया निवेशकों का दिल, केनरा बैंक सहित 5 PSU लगाए पैसे

रजिस्ट्रर्ड पोर्टल पर आवंटन की स्थिति कैसे जांचें

  • रजिस्ट्रर्ड पोर्टल पर जाएं. उपलब्ध लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको पांच लिंक देखने को मिलेंगे, जहां स्टेटस चेक किया जा सकता है.
  • किसी एक लिंक पर क्लिक करके, आईपीओ अनुभाग में ड्रॉपडाउन मेनू से जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का चयन करें.
  • आवंटन स्थिति की जांच करने के लिए तीन विकल्पों में से किसी एक का चयन करें, यानी आवेदन संख्या, डीमैट खाता या पैन.
  • यदि आपने पहला विकल्प चुना है, तो आवेदन संख्या और कैप्चा कोड टाइप करें, फिर ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
  • यदि आपने डीमैट खाता संख्या के माध्यम से स्थिति जांचने का विकल्प चुना है, तो इसे टाइप करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करने से पहले कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • तीसरे विकल्प के लिए अपना पैन नंबर डालें और कैप्चा कोड टाइप करें. ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.

बीएसई और एनएसई पर आवंटन स्थिति की जांच कैसे करें

  • बीएसई के लिए, आधिकारिक साइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx के अलॉटमेंट पेज पर जाएं. अब ‘इश्यू टाइप’ सेक्शन के तहत ‘इक्विटी’ चुनें. ‘इश्यू नेम’ के तहत ड्रॉपडाउन विकल्प से आईपीओ चुनें.
  • स्थिति जांचने के लिए अपना पैन या आवेदन नंबर दर्ज करें.
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर जाएं.
  • उसे साइन अप करने के लिए क्लिक करें’ विकल्प चुनें और अपने पैन के साथ खुद को पंजीकृत करें.
  • अब यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड के जरिए लॉगइन करें. खुलने वाले नए पेज पर अपना आईपीओ आवंटन स्थिति जांचें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version