11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EPFO खाताधारकों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब आधार के जरिए करा सकेंगे जन्मतिथि दुरुस्त

कोरोनावायरस के कोहराम के बीच PF खाताधारकों के लिए राहत की खबर है. दरअसल श्रम मंत्रालय ने पीएफ खाताधारकों के जन्मतिथि दुरुस्त कराने के लिए आधार कार्ड उपयोग करने की छूट दे दी है. पीएफ खाताधारक अब आधार कार्ड के जरिए भी अपने पीएफ अकाउंट में दर्ज जन्मतिथि को सही करा सकेंगे. इससे पीएफ खाताधारकों को ऑनलाइन केवाइसी कराने में मदद मिलेगी. श्रम मंत्रालय ने रविवार को एक निर्देश जारी कर यह जानकारी दी.

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस के कोहराम के बीच PF खाताधारकों के लिए राहत की खबर है. श्रम मंत्रालय ने पीएफ खाताधारकों के जन्मतिथि दुरुस्त कराने के लिए आधार कार्ड (uidai) उपयोग करने की छूट दे दी है. पीएफ खाताधारक अब आधार कार्ड के जरिए भी अपने पीएफ अकाउंट में दर्ज जन्मतिथि को सही करा सकेंगे. इससे पीएफ खाताधारकों को ऑनलाइन केवाइसी कराने में मदद मिलेगी. श्रम मंत्रालय ने रविवार को एक निर्देश जारी कर यह जानकारी दी.

मंत्रालय द्वारा जारी बयान में बताया गया कि COVID-19 महामारी के समय ऑनलाइन सेवाओं की पहुंच और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए Employees Provident Fund Organisation (EPFO) ने पीएफ मेंबर्स को ईपीएफओ रिकॉर्ड्स में जन्मतिथि में सुधार में मदद के लिए सभी क्षेत्रिय फील्ड ऑफिसर्स को संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इससे उनके UAN की केवाइसी में आसानी होगी.

Also Read: EPFO News: सैलरी संकट में 75% पीएफ ऑनलाइन निकाल सकेंगे, कोरोना संकट में मोदी सरकार ने दी राहत, जानें प्रक्रिया

श्रम मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीएफ खाता में दर्ज जन्मतिथि में सुधार के लिए आधार कार्ड स्वीकार किया जा सकता है. हालांकि, पीएफ अकाउंट में दर्ज जन्मतिथि एवं आधार में दर्ज जन्म की तारीख में तीन साल से ज्यादा का अंतर नहीं होना चाहिए.

ऑनलाइन होगा आवेदन– पीएफ अंशधारक सुधार के लिए अनुरोध ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. इससे ईपीएफपीओ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के साथ तत्काल ऑनलाइन जन्म तिथि का सत्यापन कर सकेगा. इससे अनुरोध को अमल में लाने में लगने वाला समय कम होगा.

Also Read: Good News: EPFO की वेबसाइट से अब खुद ही एक्टिवेट कर सकते हैं UAN

ईपीएफओ ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों से कहा है कि वे ऑनलाइन अनुरोध का तेजी से निपटान करेंगे. इससे कोरोना वायरस महमारी और ‘लॉकडाउन’ (बंद) के कारण आर्थिक संकट में फंसे भविष्य निधि सदस्यों को अपने खाते से पैसा निकालने को लेकर ऑनलाइन आवेदन में कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें