जीएसटी कलेक्शन से सरकार को बढ़ी उम्मीद, सूचना-प्रसारण मंत्री ने कहा – तेजी से पटरी पर लौट रही अर्थव्यवस्था

रेलवे की माल ढुलाई से प्राप्ति में वृद्धि, ऊंचा जीएसटी संग्रह, बिजली की मांग में बढ़ोतरी और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के प्रवाह में सुधार से संकेत मिलता है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन बेहतर रहा है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था उम्मीद से अधिक तेजी से पटरी पर लौट रही है.

By Agency | November 4, 2020 6:25 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि अर्थव्यवस्था उम्मीद से अधिक तेजी से पटरी पर लौट रही है. जावड़ेकर ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में बिजली की मांग में वृद्धि और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में बढ़ोतरी का जिक्र करते हुए कहा कि अब अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है.

उन्होंने कहा कि रेलवे की माल ढुलाई से प्राप्ति में वृद्धि, ऊंचा जीएसटी संग्रह, बिजली की मांग में बढ़ोतरी और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के प्रवाह में सुधार से संकेत मिलता है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन बेहतर रहा है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था उम्मीद से अधिक तेजी से पटरी पर लौट रही है.

जावड़ेकर ने कहा कि अच्छी बारिश की वजह से कृषि क्षेत्र की बिजली खपत कम रही है. वहीं, रेलवे की बिजली खपत भी अभी कम है. इसके बावजूद बिजली की कुल मांग में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि बिजली की मांग में 12 फीसदी की वृद्धि से पता चलता है कि उत्पादन क्षेत्र की स्थिति अब पूरी तरह सामान्य हो चुकी है.

चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून की तिमाही में कोरोना वायरस महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 23.9 फीसदी की जबरदस्त गिरावट आई है. भारतीय रिजर्व बैंक ने 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 9.5 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया है.

इससे पहले वित्त सचिव तरुण बजाज ने भी मंगलवार को कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है और जल्द यह पटरी पर आ जाएगी. अक्टूबर में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 1.05 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसी तरह अक्टूबर में 19 फीसदी अधिक ई-वे बिल निकाले गए हैं. मूल्य के हिसाब से यह 16.82 लाख करोड़ रहा है.

Also Read: Aadhaar PVC Card Latest News : घर बैठे मात्र 50 रुपये में बनवा सकते हैं सालों-साल चलने वाला आधार कार्ड, स्टेप बाय स्टेप जानिए तरीका…

रेलवे की माल ढुलाई सितंबर में 15.5 फीसदी और अक्टूबर में 14 फीसदी बढ़ी है. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अगस्त की अवधि में देश में 35.73 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया है.

Also Read: EPFO latest news : आपके खाते में जल्द ही पैसा डालने जा रही है मोदी सरकार, अपना बैंक अकाउंट रखिए अपडेट

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version