Loading election data...

क्रिप्टोकरेंसी को टैक्स के दायरे में लाने पर विचार कर रही है सरकार, कानूनों में हो सकते हैं ये बदलाव

संसद के शीतकालीन सत्र में क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार बिल ला सकती है. इससे पहले यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित संसदीय समिति की बैठक में यह राय बनी कि क्रिप्टोकरेंसी को बैन करना उचित नहीं होगा, इसपर कानून बनाये जाने की जरूरत है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2021 6:19 PM
an image

सरकार क्रिप्टोकरेंसी को टैक्स के दायरे में लाने के लिए इनकम टैक्स कानूनों में बदलाव करने वाली है. राजस्व सचिव तरुण बजाज ने आज पीटीआई से बात करते हुए कहा कि आयकर कानूनों में बदलाव अगले साल के बजट का हिस्सा हो सकते हैं.

गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र में क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार बिल ला सकती है. इससे पहले यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित संसदीय समिति की बैठक में यह राय बनी कि क्रिप्टोकरेंसी को बैन करना उचित नहीं होगा, इसपर कानून बनाये जाने की जरूरत है.

Also Read: ‘हेडलाइनजीवी’ हैं पीएम मोदी,कृषि कानूनों को वापस लेने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दी प्रतिक्रिया

राजस्व सचिव तरुण बजाज ने कहा कि वर्तमान स्थिति में कुछ लोग क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली आय पर पहले से ही टैक्स दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी अब देश में बहुत बढ़ गया है इसलिए अब यह देखना होगा कि इसपर कानून की स्थिति में बदलाव लाया जाये या नहीं.

क्रिप्टो ट्रेडिंग के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जब हम नया कानून लायेंगे तो देखा जायेगा कि उसमें क्या किया जा सकता है. लेकिन यह तय है कि अगर आप पैसा कमाते हैं तो आपको टैक्स देना होगा.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version