सरकार की महारत्न कंपनी लाने जा रही आईपीओ, सौर और पवन ऊर्जा में दमदार पकड़
IPO: सेबी में दाखिल दस्तावेज में कहा गया है कि कंपनी के नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो में छह से अधिक राज्यों में कई स्थानों पर उपस्थिति के साथ सौर और पवन ऊर्जा परिसंपत्तियां शामिल हैं. 30 जून, 2024 तक एनटीपीसी ग्रीन के पास 37 सौर परियोजनाओं और 9 पवन परियोजनाओं में 15 ऑफटेकर थे.
IPO: सरकार की महारत्न कंपनियों में शुमार नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी लिमिटेड) की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड बाजार से 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) लाने जा रही है. इसके लिए कंपनी की ओर से बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल कर दिया गया है. 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्राइस बैंड वाला आईपीओ पूरी तरह से इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू है. इस ऑफर में पात्र कर्मचारियों द्वारा सदस्यता के लिए आरक्षण भी शामिल है और कर्मचारी आरक्षण हिस्से में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को छूट की पेशकश की जा रही है.
ऑफर के 15% हिस्से पर लगेगी गैर-संस्थागत बोली
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का यह इश्यू बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिए पेश किया जा रहा है, जिसमें शुद्ध इश्यू का कम से कम 75% योग्य संस्थागत खरीदारों को आनुपातिक आधार पर आवंटन के लिए उपलब्ध होगा. ऑफर का 15% से अधिक हिस्सा गैर-संस्थागत बोलीदाताओं को आवंटन के लिए उपलब्ध नहीं होगा. नए इश्यू से प्राप्त 7,500 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनआरईएल) में निवेश के लिए किया जाएगा, ताकि एनआरईएल द्वारा लिए गए कुछ बकाया उधारों का पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान या पूर्व भुगतान किया जा सके.
देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी है एनटीपीसी
सेबी में दाखिल कराए गए दस्तावेज में क्रिसिल की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा प्रवर्तित एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी 30 जून, 2024 तक परिचालन क्षमता और वित्त वर्ष 2024 में बिजली उत्पादन के मामले में सबसे बड़ा अक्षय ऊर्जा सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है. एनटीपीसी लिमिटेड भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के स्वामित्व और प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक ‘महारत्न’ कंपनी है. 31 मार्च, 2024 तक स्थापित क्षमता और वित्त वर्ष 2024 में बिजली उत्पादन दोनों के मामले में भारत की सबसे बड़ी बिजली कंपनी है.
छह से अधिक राज्यों में सौर और पवन ऊर्जा असेट्स
सेबी में दाखिल दस्तावेज में कहा गया है कि कंपनी के नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो में छह से अधिक राज्यों में कई स्थानों पर उपस्थिति के साथ सौर और पवन ऊर्जा परिसंपत्तियां शामिल हैं. 30 जून, 2024 तक एनटीपीसी ग्रीन के पास 37 सौर परियोजनाओं और 9 पवन परियोजनाओं में 15 ऑफटेकर थे और वे 7 राज्यों में 31 नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के निर्माण की प्रक्रिया में शामिल हैं. इसके पास 14 सौर परियोजनाओं और 2 पवन परियोजनाओं में 2,925 मेगावाट का संचालन भी था. 31 अगस्त 2024 तक इसकी परिचालन क्षमता 3,071 मेगावाट सौर परियोजनाओं और 100 मेगावाट पवन परियोजनाओं की थी.
इसे भी पढ़ें: पंजाब डियर दिवाली बंपर लॉटरी में 3 करोड़ जीतने का सुनहरा चांस, जानें कब होगा ड्रॉ
केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ऑफर का रजिस्ट्रार
30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान परिचालन से राजस्व और कर के बाद लाभ 578.44 करोड़ रुपये और 138.61 करोड़ रुपये रहा. आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस ऑफर का रजिस्ट्रार है.
इसे भी पढ़ें: अरे बाप रे! इतना महंगा चावल? कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.