नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार ने त्योहारी सीजन में रेफ्रिजरेंट्स के साथ एयरकंडीशनर के आयात पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है. यह पाबंदी घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और जरूरी सामान के आयात में कमी लाने के इरादे से लगायी गयी है. विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा, ‘रेफ्रिजरेंट्स के साथ एयर कंडीशनर के आयात को लेकर नीति संशोधित की गयी है. इसके तहत इसे मुक्त श्रेणी से हटाकर प्रतिबंधात्मक सूची में डाला गया है.’
सरकार घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी सामानों के आयात में कमी लाने के लिए कदम उठा रही है. इससे पहले, जून में सरकार ने कार, बसों और मोटरसाइकिल में उपयोग होने वाले नये न्यूमैटिक टायर के आयात पर पाबंदी लगायी थी. भारत में भी कई कंपनियां रेफ्रिजरेंट के साथ एयर कंडीशनर बनाने लगी है. जानकारों का मानना है सरकार ने पर्यावरण सुरक्षा की लिहाज से भी ऐसा कदम उठाया है.
बता दें कि मोदी सरकार से कुछ निर्यात होने वाली चीजों पर से पाबंदी हटाई भी है. सरकार ने एल्कोहल आधारित हाथ स्वच्छ करने वाले सैनेटाइजर्स के निर्यात पर लगी सभी तरह रोक गुरुवार को हटा दी. कोविड-19 संकट के कारण सरकार ने मार्च से सभी तरह के सैनिटाइजर्स के निर्यात पर रोक लगा दी थी.
Also Read: संयुक्त राष्ट्र के FAO की 75वीं वर्षगांठ पर PM मोदी जारी करेंगे 75 रुपये का खास सिक्का
बाद में इसमें संशोधन कर केवल अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर्स के निर्यात पर पाबंदी लगायी गयी. विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा, ‘कंटेनरों या पंप डिस्पेंसर में एल्कोहल आधारित हैंड सैनेटाइजर्स का निर्यात खुला है. अब किसी भी पैकेजिंग में एल्कोहल आधारित हैंड सैनेटाइजर्स के निर्यात को तत्काल प्रभाव से खोल दिया गया है.’
Posted by: Amlesh Nandan.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.