HPCL: हिंदुस्तान पेट्रोलियम में भारत सरकार की होगी वापसी, 5 साल बाद मिलेगी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी, जानें डिटेल

HPCL: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) से बाहर निकलने के पांच साल बाद सरकार को कंपनी में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी मिलने जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2023 2:17 PM

HPCL: भारत सरकार एक बार फिर से पेट्रोलियम कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में हिस्सा प्राप्त करने वाली है. बताया जा रहा है कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) से बाहर निकलने के पांच साल बाद सरकार को कंपनी में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी मिलने जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि ईंधन खुदरा विक्रेताओं को पिछले साल रियायती दरों पर पेट्रोल और डीजल बेचने पर काफी नुकसान हुआ है, जिसके चलते सरकार एचपीसीएल में इक्विटी निवेश करने जा रही है. सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के आम बजट में सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन खुदरा विक्रेताओं – इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), एचपीसीएल और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) को 30,000 करोड़ रुपये की पूंजी सहायता देने की घोषणा की थी. सरकार ने जून में आईओसी और बीपीसीएल को पूंजी जुटाने के लिए राइट्स निर्गम लाने की इजाजत दी और एचपीसीएल से कहा गया कि वह सरकार को तरजीही आधार पर शेयर आवंटन करने के विकल्प पर विचार करे.

सरकार ने ओएनजीसी को बेची थी हिस्सेदारी

एचपीसीएल के बोर्ड ने अभी तक तरजीही निर्गम को मंजूरी नहीं दी है. हालांकि, मामले से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि एचपीसीएल बोर्ड तरजीही निर्गम लेने से पहले सरकार से मार्गदर्शन का इंतजार कर रहा है. उन्होंने अनुमान जताया कि सरकार के पास एचपीसीएल में करीब 10,000 करोड़ रुपये तक निवेश करने की गुंजाइश है। एचपीसीएल के मौजूदा बाजार पूंजीकरण 39,650 करोड़ रुपये पर यह एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी में तब्दील हो जाएगी. सरकार ने जनवरी 2018 में एचपीसीएल में अपनी पूरी 51.11 प्रतिशत हिस्सेदारी ओएनजीसी को 36,915 करोड़ रुपये में बेच दी थी.

Also Read: Business News in Hindi Live: पाकिस्तान खाड़ी देशों को अरबों डॉलर निवेश की 28 परियोजनाओं की करेगा पेशकश

भारतीय अर्थव्यवस्था में है HPCL का महत्वपूर्ण रोल

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड, भारत की प्रमुख पेट्रोलियम उत्पादक और वितरक कंपनियों में से एक है. यह एक सरकारी उद्यम है और भारतीय नेवीगेशन और ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Limited) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) के साथ भारतीय उपनगरीय तेल क्षेत्र में विशेष अधिकार रखती है. HPCL का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है. यह नेशनल इंटरेस्ट के साथ ऑयल और गैस सेक्टर में संलग्न है और भारतीय उपनगरीय क्षेत्र में विभिन्न उत्पादों का उत्पादन, वितरण और बिक्री करती है. HPCL भारत के विभिन्न भागों में एक व्यापक नेटवर्क और नेशनल और अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ताओं को एक साथ बड़ी संख्या में सेवा प्रदान करती है. HPCL भारतीय अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण रोल निभाती है और भारतीय उपनगरीय तेल उद्योग के विकास और समृद्धि में योगदान देती है.

(इनपुट-भाषा)

Also Read: Stock Market: टॉप-10 कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप 77434 करोड़ रुपये घटा, ITC और HDFC को सबसे ज्यादा नुकसान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version