Loading election data...

अब घटकर 5 किलो का रह जाएगा 14.2 केजी वाला एलपीजी सिलेंडर! रसोई गैस का वजन घटाने की तैयारी में सरकार

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हम एक रास्ता निकालेंगे, चाहे वह 14.2 किलोग्राम वजन को कम कर 5 किलोग्राम का बनाना हो या कोई और तरीका अपनाया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2021 11:25 AM

नई दिल्ली : महंगाई के इस दौर में घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडरों का वजन घटाने की तैयारी की जा रही है. घरेलू इस्तेमाल में आने वाले करीब 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडरों का वजन घटाया जा सकता है. राज्यसभा में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में इस बात के संकेत दिए हैं. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का वजन घटाने के पीछे सरकार का तर्क यह है कि अभी 14.2 किलोग्राम के भारी-भरकम सिलेंडर की वजह से महिलाओं को परेशानियां होती हैं, इसलिए इसका वजन घटाकर 5 किलोग्राम किया जा सकता है.

क्यों घटाए जाएंगे एलपीजी सिलेंडर के वजन

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडरों का वजन 14.2 किलोग्राम होने से इसकी ढुलाई में महिलाओं को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सरकार इसके वजन में कमी लाने सहित विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी. इससे पहले एक सदस्य ने सिलेंडर के भारी होने से महिलाओं को होने वाली परेशानी का जिक्र किया था.

पांच किलो का रह जाएगा 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने जवाब में कहा, ‘हम नहीं चाहते कि महिलाओं और बेटियों को खुद ही सिलेंडर का भारी वजन उठाना पड़े और इसके वजन में कमी लाने पर विचार किया जा रहा है.’ उन्होंने कहा कि हम एक रास्ता निकालेंगे, चाहे वह 14.2 किलोग्राम वजन को कम कर 5 किलोग्राम का बनाना हो या कोई और तरीका अपनाया जाएगा. हम ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने सदन में हो रहे हंगामे के बीच यह जानकारी दी.

Also Read: LPG Booking: 1000 रुपये का LPG सिलेंडर बुक करायें, 2700 रुपये वापस पायें, ऐसे करायें रसोई गैस की बुकिंग
उज्ज्वला योजना के तहत 8.8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी

इसके अलावा, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी भी दी कि तेल विपणन कंपनियों ने देश भर में उज्ज्वला 2.0 और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत 8.8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि 30 नवंबर 2021 तक की स्थिति के अनुसार तेल विपणन कंपनियों ने देश भर में उज्ज्वला 2.0 और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत 8.8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी किए हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version