Loading election data...

खाने का तेल भी हुआ सस्ता, सरकार ने बेसिक ड्यूटी को 2.5 फीसदी से घटाकर किया जीरो

Edible Oil Price पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने के फैसले के बाद अब केंद्र सरकार ने कच्चे पाम ऑयल, कच्चे सोयाबीन ऑयल और कच्चे सूरजमुखी ऑयल पर बेसिक ड्यूटी को 2.5 फीसदी से घटाकर जीरो कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2021 6:00 PM
an image

Edible Oil Price पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने के फैसले के बाद अब केंद्र सरकार ने कच्चे पाम ऑयल, कच्चे सोयाबीन ऑयल और कच्चे सूरजमुखी ऑयल पर बेसिक ड्यूटी को 2.5 फीसदी से घटाकर जीरो कर दिया है. उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से ये खबर आ रही है कि खाने के तेलों पर भी बेसिक ड्यूटी को घटा दिया गया है.

बताया जा रहा है कि सरकार ने यह कदम खाने के तेल की कीमतों में कमी लाने के मकसद से उठाया है, जो पिछले करीब एक साल से तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे पहले हाल ही में केंद्र सरकार ने डीजल-पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में कटौती का तोहफा दिया है. इससे पहले केंद्र ने सभी राज्यों को खाद्य तेल की कीमतों में कमी सुनिश्चित करने के लिए एक पत्र लिखा था.

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा कि खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने खाद्य तेल पर स्टॉक सीमा आदेश को लेकर राज्य सरकारों को विशेष निर्देश दिए हैं. विभाग ने अपने पत्र में खाद्य तेलों की कीमतों को कम करने के लिए केंद्र द्वारा उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी. सभी राज्यों और खाद्य तेल उद्योग संघों के साथ बातचीत के आधार पर स्टॉक प्रकटीकरण अधिसूचना जारी की गई है. इन सबके अलावा डीएफपीडी ने साप्ताहिक खाद्य तेलों/तिलहन के स्टॉक की निगरानी के लिए एक वेब पोर्टल बनाया है.

Also Read: एक्साइज ड्यूटी कम होने पर बोले भूपेश बघेल- पहले 30 रुपये बढ़ा दो और फिर 5 रुपये कम करो, नहीं चलेगा…

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version