नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार ने करीब चार साल बाद कुछ छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. वित्त मंत्रालय द्वारा 29 सितंबर यानी गुरुवार को जारी एक सर्कुलर के अनुसार, अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के लिए दो छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 20 आधार अंक यानी 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि ब्याज दरों के मामले में एक फीसदी की बढ़ोतरी करीब 100 आधार अंकों के बराबर होगी है.
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की ब्याज दर में 20 आधार अंक यानी 0.2 बढ़ाकर 7.6 फीसदी और किसान विकास पत्र की ब्याज दर को बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया गया है. पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी बाकी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
पिछली बार दरों में बढ़ोतरी 2018 में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए की गई थी. नवीनतम ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद थी, क्योंकि सरकारी बॉन्ड यील्ड बढ़ी है. छोटी बचत दरें समान परिपक्वता के सरकारी बॉन्ड प्रतिफल से जुड़ी होती हैं और हर तिमाही में रीसेट की जाती हैं. राजनीतिक मजबूरियों की बदौलत भले ही FD जैसे फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स की ब्याज दरों में कटौती की गई हो. सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की दरों को अपरिवर्तित रखा. मॉल की बचत दरें समान परिपक्वता के सरकारी बॉन्ड प्रतिफल से जुड़ी होती हैं और हर तिमाही में रीसेट की जाती हैं. 2020-21 के दौरान बॉन्ड यील्ड में लगातार गिरावट आई है. अगर आपको याद हो, तो अप्रैल 2021 में सार्वजनिक हंगामे के बाद छोटी बचत योजनाओं में 60-70 आधार दर में भारी कटौती को जल्दबाजी में वापस ले लिया गया था. अब जबकि बांड प्रतिफल में तेजी से वृद्धि हुई है, लघु बचत दरों को ऊपर की ओर संशोधित किया गया है.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मई 2022 से रेपो रेट में लगातार वृद्धि कर रहा है. केंद्रीय बैंक ने मौद्रिक नीति समिति की चार बैठकों में रेपो रेट में 140 बीपीएस की वृद्धि की है. इस वजह से बैंक सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दरों में वृद्धि कर रहे हैं, जो कि दशकों से कम ब्याज दरों के साथ बैठे एफडी निवेशकों के लिए अच्छी खबर है.
भले ही, बैंकों ने एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू कर दी हो, लेकिन कई छोटी बचत योजनाओं पर अभी भी ज्यादा ब्याज दर मिल रही है. 18 अगस्त, 2022 तक 1 से 10 साल की अवधि में एसबीआई की एफडी पर 5.45 से 5.65 फीसदी तक ब्याज दर मिल रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को इन अवधियों के लिए 0.5 फीसदी अधिक 5.95 से 6.45 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. सावधि जमा के अलावा कुछ बड़े बैंकों द्वारा दी जाने वाली बचत खातों पर ब्याज दर भी डाकघर बचत खाते पर ब्याज दर से कम है. डाकघर बचत खाता में फिलहाल 4 फीसदी सालाना की पेशकश कर रहा है, जबकि एसबीआई अपने बचत खाते पर 2.70 फीसदी सालाना ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. इसी तरह, आईसीआईसीआई बैंक सालाना 3 से 3.5 फीसदी की पेशकश कर रहा है.
Also Read: छोटी बचत पर नहीं घटेगा ब्याज दर, सरकार ने वापस लिया कटौती का फैसला, जानिए सुकन्या योजना में कितना पड़ा फर्कसरकार द्वारा हर तिमाही में छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की समीक्षा की जाती है. छोटी बचत योजना के लिए ब्याज दरों पर आने का फार्मूला श्यामला गोपीनाथ समिति ने दिया था. समिति ने सुझाव दिया था कि विभिन्न योजनाओं की ब्याज दरें समान परिपक्वता वाले सरकारी बॉन्ड की प्रतिफल की तुलना में 25-100 बीपीएस अधिक होनी चाहिए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.