22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IDBI Bank के लिए बोलियां दाखिल करने की जनवरी तक बढ़ाई जा सकती है डेडलाइन, हिस्सेदारी बेचना चाहती है सरकार

आईडीबीआई बैंक के निजीकरण के लिए आरंभिक बोलियां दाखिल करने की समयसीमा में लगभग एक महीने का विस्तार किए जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अभिरुचि पत्र या आरंभिक बोली दाखिल करने की अंतिम तारीख 16 दिसंबर है.

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक (भारतीय औद्योगिक विकास बैंक ) के निजीकरण की प्रक्रिया जारी है. सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं. आईडीबीआई में एलआईसी और सरकार की करीब 60.72 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके लिए सरकार ने बोली लगाने के लिए अक्टूबर महीने में निविदाएं आमंत्रित की थी. सरकार की ओर से बोलियां दाखिल करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर तय की गई है, जो जल्द ही समाप्त होने वाली है. अब खबर यह है कि सरकार आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बिक्री के लिए बोलियां दाखिल करने की समयसीमा में विस्तार कर सकती है. सरकार के आधिकारिक सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सरकार बोलियां दाखिल करने की समयसीमा जनवरी 2023 तक बढ़ा सकती है.

आईडीबीआई में सरकार और एलआईसी की 60.72 फीसदी हिस्सेदारी

सरकारी अधिकारी के हवाले से मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, आईडीबीआई बैंक के निजीकरण के लिए आरंभिक बोलियां दाखिल करने की समयसीमा में लगभग एक महीने का विस्तार किए जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अभिरुचि पत्र या आरंभिक बोली दाखिल करने की अंतिम तारीख 16 दिसंबर है, जो जनवरी 2023 तक बढ़ाई जा सकती है.

सरकार की ओर से यह कदम लेनदेन सलाहकारों को समयसीमा में विस्तार के कुछ अनुरोध मिलने के बाद उठाया जा सकता हैं. सरकार और एलआईसी आईडीबीआई बैंक में अपनी 60.72 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं.

छुट्टियों की वजह से बढ़ाई जा सकती है समयसीमा

मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि विदेशी निवेश बैंक नए साल के अवकाश के कारण काम नहीं करेंगे, जिसके मद्देनजर समयसीमा में विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बोली दाखिल करने की समयसीमा जनवरी महीने की शुरुआत की किसी तारीख तक बढ़ाई जाएगी.

Also Read: आईडीबीआई बैंक के निजीकरण की तैयारी में मोदी सरकार, जल्द ही तय की जाएगी हिस्सेदारी बिक्री

सरकार ने आईडीबीआई बैंक में कुल 60.72 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर बैंक का निजीकरण करने के लिए सात अक्टूबर को बोलियां आमंत्रित की थीं. सरकार एलआईसी के साथ मिलकर इस वित्तीय संस्थान में यह हिस्सेदारी बेचेगी. इसके लिए बोलियां जमा करने या अभिरुचि पत्र (ईओआई) जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर, 2022 तय की गई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें