बड़ी राहत : Covid-19 के इलाज के लिए हेटेरो लैब की जेनरिक दवा Favivir की बिक्री शुरू, कीमत मात्र…रुपये

हेटेरो की कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली ‘कोविफोर (रेम्डेसिविर)' के बाद फेविविर दूसरी दवा है, जिसे कंपनी ने तैयार किया है. यह वायरल रोधी दवा है, जिसके चिकित्सकीय परिणाम सकारात्मक रहे हैं. हेटेरो की इस जेनेरिक दवा फेविविर की एक गोली का दाम 59 रुपये है और हेटेरो हेल्थकेयर लिमिटेड इसका वितरण और बिक्री कर रही है.

By Agency | July 29, 2020 4:42 PM

हैदराबाद : देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि के बीच एक राहत भरी खबर है. हेटेरो ग्रुप की अनुषंगी हेटेरो लैब्स ने बुधवार को भारत के बाजारों में कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली फेविपराविर की जेनरिक दवा को उतार दिया है. कंपनी बाजार में इसे फेविविर ब्रांड के नाम से बाजार में बेचेगी. हैदराबाद स्थित इस दवा कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है हेटेरो को भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) से फेविपिराविर के विनिर्माण और विपणन की मंजूरी मिल गयी है.

बता दें कि हेटेरो की कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली ‘कोविफोर (रेम्डेसिविर)’ के बाद फेविविर दूसरी दवा है, जिसे कंपनी ने तैयार किया है. यह वायरल रोधी दवा है, जिसके चिकित्सकीय परिणाम सकारात्मक रहे हैं. हेटेरो की इस जेनेरिक दवा फेविविर की एक गोली का दाम 59 रुपये है और हेटेरो हेल्थकेयर लिमिटेड इसका वितरण और बिक्री कर रही है.

कंपनी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह दवा 29 जुलाई से देश की सभी खुदरा दवा दुकानों और अस्पतालों के दवा केंद्रों पर उपलब्ध होगी. दवा की बिक्री केवल डॉक्टर की पर्ची के आधार पर होगी. इस दवा का उत्पादन कंपनी की विश्वस्तरीय फॉर्मूलेशन सुविधा वाली फैक्टरी में किया जा रहा है, जिसे विभिन्न देशों के साथ ही अमेरिका की यूएसएफडीए और यूरोपीय संघ के संबंधित दवा प्राधिकरणों की अनुमति प्राप्त है.

गौरतलब है कि घरेलू दवा कंपनी हेटरो ने वायरल रोधी दवा रेम्डेसिविर की जेनरिक दवा कोविफोर की सप्लाई बीते 25 जून से ही शुरू कर दी थी. कंपनी ने 20,000 वायल की पहली खेप दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में शुरू कर दी है. इसकी कीमत प्रति वायल 5,400 रुपये रखी गयी है. दवा नियंत्रक ने 13 जून को हेटेरो को रेम्डेसिविर का जेनरिक दवा लाने की इजाजत दे दी थी.

कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार, 20,000 वायल की पहली खेप 10-10 हजार के बराबर लॉट में हैदराबाद, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में सप्लाई की थी, जबकि दूसरा लॉट कोलकाता, इंदौर, भोपाल, लखनऊ, पटना, भुवनेश्वर, रांची, विजयवाड़ा, कोचिन, ​त्रिवेंद्रम और गोवा में एक हफ्ते के भीतर सप्लाई की जानी थी. आपात जरूरतों के लिए इसकी तुरंत सप्लाई करने की बात भी कंपनी की ओर से कही गयी थी.

Also Read: Coronavirus Drug : हेटेरो लैब ने उतारी भारत में कोरोना की दूसरी जेनेरिक दवा फेविपिराविर, डीसीजीआई से मिली मंजूरी

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version