10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Green Ration Card: ग्रीन राशन कार्ड के हजारों आवेदन रद्द, फाइनल स्क्रूटनी के बाद जारी होगी सूची

Green Ration Card: झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (जेएसएफएसएस) के ग्रीन राशन कार्ड के लिए पूर्वी सिंहभूम में जमा 17,448 में से 2,501 आवेदन रद्द कर दिये गये.

Green Ration Card: झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (Jharkhand State Food Security Scheme, JSFSS) के ग्रीन राशन कार्ड (Green Ration) के लिए पूर्वी सिंहभूम में जमा 17,448 में से 2,501 आवेदन रद्द कर दिये गये. इनमें सर्वाधिक जमशेदपुर अक्षेस (जमशेदपुर पूर्वी व पश्चिम विधानसभा )में 927 फॉर्म रद् हुए. जबकि जुगसलाई विधानसभा में एक भी फॉर्म नहीं छंटे.

इधर, ग्रीन राशन कार्ड देने से पूर्व एक-एक आवेदन की जांच के लिए 1,485 पीडीएस डीलर के दुकान के स्तर पर प्रतिनियुक्त 1,485 शिक्षकों ने घर-घर पहुंचकर सत्यापन का काम शुरू कर दिया है. कार्य में सुगमता के लिए शिक्षकों के सहयोग के लिए संबंधित क्षेत्र के मार्केटिंग अॉफिसर को लगाया गया है.

पूर्व में राशन कार्ड बनाने के लिए लंबित हैं 80 हजार आवेदन : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले में ग्रीन राशन कार्ड के आवेदन जमा होने से पूर्व 80 हजार आवेदन लंबित है, इसमें कई आवेदन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व जिला आपूर्ति पदाधिकारी के स्तर पर लंबित है. 80 हजार आवेदन में 2.24 लाख यूनिट(सदस्य) का मामला महीनों से अटका हुआ है.

हालांकि जिले में 32 हजार राशन यूनिट की रिक्तियां हैं, इसे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से राशन कार्ड दिया जायेगा, शेष, 58 हजार यूनिट का ग्रीन राशन कार्ड से राशन कार्ड दिया जायेगा. जिले में ग्रीन राशन कार्ड अौर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से 1.98 लाख राशन कार्ड बनाकर गरीब परिवार को 1 रुपये प्रति किलो के भाव से अनाज दिया जायेगा.

  • 1485 पीडीएस दुकान के स्तर पर 11 प्रखंडों व चार निकायों में घर-घर आवेदन की जांच शुरू

  • आवेदन की जांच के बाद होगी फाइनल स्क्रूटनी, फिर जारी होगी सूची

जिले में ग्रीन राशन कार्ड के लिए जमा हुए राशन कार्ड के फॉर्म की जांच शुरू हो गयी है. लाभुक के फॉर्म का सत्यापन करने के साथ राशन कार्ड के अहर्ता की जांच सावधानी से करने का निर्देश जांच कर रहे सभी शिक्षकों को दिया गया है.

चंद्रदेव प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम

जिले में कहां क्या स्थिति

प्रखंड कुल आवेदन छंटे आवेदन

बहरागोड़ा 3354 121

गुड़ाबांदा 219 0

चाकुलिया 6355 237

घाटशिला 149 23

मुसाबनी 1790 0

डुमरिया 446 0

धालभूमगढ़ 1369 0

पोटका 910 7

पटमदा 413 0

बोड़ाम 571 0

गोलमुरी सह जुगलाई 936 255

जमशेदपुर अक्षेस 728 927

मानगो निगर निगम 176 931

जुगसलाई नगर परिषद 32 0

कुल 17,448 2501

Posted by : Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें