15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GST: नवंबर में सरकारी खजाने में जमकर बरसा जीएसटी का पैसा, कलेक्शन अमाउंट 1.82 लाख करोड़ के पार

GST: सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि अक्टूबर में 1.87 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन 9% सालाना बढ़ोतरी के साथ दूसरा सबसे अच्छा जीएसटी कलेक्शन था. अब तक का सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन अप्रैल, 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक था.

GST: त्योहारी सीजन के दौरान साल 2024 के नवंबर महीने में सरकार के खजाने में जीएसटी (वस्तु एवं सेवाकर) के पैसों की बरसात हुई. सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2024 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 8.5% बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. जीएसटी कलेक्शन बढ़ने के पीछे घरेलू लेनदेन से रेवेन्यू का बढ़ना अहम वजह है.

ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू 8.5% बढ़ा

सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि नवंबर में सेंट्रल जीएसटी कलेक्शन 34,141 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी 43,047 करोड़ रुपये, यूनिफाइड आईजीएसटी 91,828 करोड़ रुपये और सेस 13,253 करोड़ रुपये रहा. नवंबर में टोटल ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू 8.5% बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1.68 लाख करोड़ रुपये था.

अप्रैल में रिकॉर्ड हुआ था जीएसटी कलेक्शन

आंकड़ों में कहा गया है कि अक्टूबर में 1.87 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन 9% सालाना बढ़ोतरी के साथ दूसरा सबसे अच्छा जीएसटी कलेक्शन था. अब तक का सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन अप्रैल, 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक था. नवंबर महीने के दौरान घरेलू लेनदेन से जीएसटी रेवेन्यू 9.4% बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयात पर कर से रेवेन्यू करीब 6% बढ़कर 42,591 करोड़ रुपये हो गया.

नेट जीएसटी कलेक्शन में 11% बढ़ोतरी

साल 2024 के नवंबर महीने के दौरान 19,259 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए. यह साल 2023 के नवंबर के मुकाबले 8.9% कम है. रिफंड एडजस्ट करने के बाद नेट जीएसटी कलेक्शन 11% बढ़कर 1.63 लाख करोड़ रुपये हो गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें