Corona crisis impact : मार्च में 1 लाख करोड़ रुपये से नीचे आया जीएसटी कलेक्शन

अर्थव्यवस्था में पहले से ही जारी नरमी के बीच कोरोना वायरस महामारी के कारण कंपनियों का परिचालन ठप होने से मार्च में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह पिछले चार महीने में पहली बार एक लाख करोड़ रुपये के स्तर से नीचे आ गया.

By KumarVishwat Sen | April 1, 2020 8:56 PM

नयी दिल्ली : अर्थव्यवस्था में पहले से ही जारी नरमी के बीच कोरोना वायरस महामारी के कारण कंपनियों का परिचालन ठप होने से मार्च में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह पिछले चार महीने में पहली बार एक लाख करोड़ रुपये के स्तर से नीचे आ गया. मार्च में जीएसटी से महज 97,597 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. यह मार्च 2019 के 1.06 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 8.4 फीसदी कम है.

इससे पहले जीएसटी से फरवरी में 1.05 लाख करोड़ रुपये, जनवरी में 1.10 लाख करोड़ रुपये, दिसंबर में 1.03 लाख करोड़ रुपये और नवंबर में 1.03 लाख करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था. मार्च महीने में 76.5 लाख जीएसटी रिटर्न दाखिल किये गये, जबकि फरवरी में 83 लाख रिटर्न दाखिल हुए थे. इससे पता चलता है कि मार्च में जीएसटी के अनुपालन में कमियां रही हैं.

वित्त मंत्रालय ने बुधवार को बयान में कहा कि मार्च, 2020 के कुल 97,597 करोड़ रुपये के जीएसटी संग्रह में से केंद्रीय जीएसटी का हिस्सा 19,183 करोड़ रुपये रहा. इसी तरह राज्य जीएसटी संग्रह 25,601 करोड़ रुपये रहा. एकीकृत जीएसटी संग्रह 44,508 करोड़ रुपये रहा, जिसमें से 18,056 करोड़ रुपये आयात पर लगे शुल्क से मिले.

सरकार ने नियमित निपटान के तहत एकीकृत जीएसटी से केंद्रीय जीएसटी को 19,718 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी के तहत 14,915 करोड़ रुपये जारी किये. जीएसटी निपटान के बाद मार्च 2020 में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को क्रमश: 41,901 करोड़ रुपये और 43,516 करोड़ रुपये के राजस्व प्राप्त हुए.

मंत्रालय ने कहा कि घरेलू लेन-देन से प्राप्त जीएसटी राजस्व में मार्च में चार फीसदी गिरावट आयी है. इसमें यदि आयात माल पर लगे जीएसटी को भी शामिल कर लिया जाए, तो मार्च 2020 में कुल राजस्व एक साल पहले इसी माह के मुकाबले आठ फीसदी कम हुआ है. आयात से प्राप्त जीएसटी राजस्व मार्च में 23 फीसदी तथा पूरे वित्त वर्ष में आठ फीसदी गिरा है. वहीं, समूचे वित्त वर्ष 2019- 20 में घरेलू लेनदेन से प्रापत जीएसटी पिछले साल के मुकाबले आठ फीसदी बढ़ा है.

इसके साथ ही, वर्ष के दौरान आयातित माल पर जीएसटी में इससे पिछले वर्ष के मुकाबले जहां आठ फीसदी की गिरावट रही. वहीं, कुल मिलाकर सकल जीएसटी राजस्व पिछले साल के मुकाबले चार फीसदी बढ़ा है. सरकार ने 2019-20 के संशोधित अनुमानों में केन्द्रीय जीएसटी प्राप्ति 5.14 लाख करोड़ रुपये और क्षतिपूर्ति उपकर 98,327 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया है. इससे पिछले वित्त वर्ष 2018- 19 में केन्द्रीय जीएसटी प्राप्ति 4.57 लाख करोड़ रुपये और क्षतिपूर्ति उपकर से 95,080 करोड़ रुपये प्राप्त हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version