20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GST Collection: मार्च में बंपर जीएसटी कलेक्शन, रिकॉर्ड 1.42 लाख करोड़ रुपये की टैक्स वसूली

वित्त मंत्रालय ने कहा कि मार्च 2022 में सकल जीएसटी संग्रह जनवरी 2022 के महीने में एकत्र किए गए 1,40,986 करोड़ रुपये के पहले के रिकॉर्ड को तोड़कर अब तक का उच्च स्तर पर पहुंच गया है.

GST collection in March 2022: भारत में जीएसटी कानून लागू होने के बाद से अब तक का रिकॉर्ड जीएसटी कलेशन मार्च 2022 में हुआ है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के आखिर में मार्च महीने का जीएसटी कलेक्शन 1.42 लाख करोड़ रुपये रहा जो किसी एक महीने में अब तक का सबसे अधिक संग्रह है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार यानी आज कहा कि माल और सेवा कर यानी GST से सकल राजस्व संग्रह मार्च 2022 में बढ़कर 1,42,095 करोड़ रुपये हो गया, जो जनवरी 2022 में 1,40,986 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

जीएसटी कलेक्शन का पूरा विवरण

जानकारी के अनुसार, मार्च 2022 में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,42,095 करोड़ रुपये है. जिसमें केंद्रीय जीएसटी (CGST) 25,830 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (SGST) 32,378 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (IGST) 74,470 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 39,131 करोड़ रुपये सहित) है. इसके अलावा उपकर 9,417 करोड़ रुपये है.

वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

वित्त मंत्रालय ने कहा कि मार्च 2022 में सकल जीएसटी संग्रह जनवरी 2022 के महीने में एकत्र किए गए 1,40,986 करोड़ रुपये के पहले के रिकॉर्ड को तोड़कर अब तक का उच्च स्तर पर पहुंच गया है. वित्त वर्ष 2021-22 की अंतिम तिमाही के लिए औसत मासिक सकल जीएसटी संग्रह पहली, दूसरी और तीसरी तिमाही में क्रमश: 1.10 लाख करोड़ रुपये, 1.15 लाख करोड़ रुपये और 1.30 लाख करोड़ रुपये के औसत मासिक संग्रह के मुकाबले 1.38 लाख करोड़ रुपये रहा है.

Also Read: UP: अखिलेश यादव के करीबी इत्र कारोबारी के यहां छापा, कन्‍नौज में जीएसटी की स्‍पेशल ब्रांच का एक्‍शन जारी

जीएसटी कलेक्शन बढ़ने के मुख्य वजह

बता दें कि टैक्स चोरी को रोकने के लिए सरकार के तरफ से कई उपाय किए गए. आर्थिक सुधार के साथ-साथ, चोरी-रोधी गतिविधियों, विशेष रूप से नकली बिलर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिसके बाद जीएसटी कलेक्शन को बढ़ाने में मदद मिली है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें