16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल में सबसे ज्यादा GST कलेक्शन, सरकार के खजाने में आए 1.87 लाख करोड़ रुपये

GST Collection: अप्रैल महीने में सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बड़ी बात यह है कि यह किसी एक महीने में जुटाया गया सबसे अधिक जीएसटी राजस्व है.

GST Collection: गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) कलेक्शन अप्रैल महीने में सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बड़ी बात यह है कि यह किसी एक महीने में जुटाया गया सबसे अधिक जीएसटी राजस्व है. इससे पहले, जुलाई 2017 में जीएसटी प्रणाली लागू होने के बाद से सर्वाधिक कर संग्रह का पिछला रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये था, जो पिछले साल अप्रैल में बना था.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था के लिये बड़ी खबर है. कर की कम दर के बावजूद कर संग्रह बढ़ना जीएसटी की सफलता को बताता है. यह दर्शाता है कि जीएसटी ने एकीकरण और अनुपालन को किस तरह बढ़ाया है. वित्त मंत्रालय ने सोमवार को अप्रैल 2023 के कर संग्रह आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले महीने सकल जीएसटी संग्रह 1,87,035 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी 38,440 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 47,412 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी 89,158 करोड़ रुपये के अलावा 12,025 करोड़ रुपये का उपकर भी शामिल है.

अप्रैल 2023 में जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत अधिक रहा

वित्त मंत्रालय ने कहा, एक साल पहले के समान महीने की तुलना में अप्रैल 2023 में जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत अधिक रहा है. इस दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात समेत) से मिलने वाला कर राजस्व साल भर पहले की तुलना में 16 फीसदी अधिक है. FY 2022-23 में जीएसटी का कुल संग्रह 18.10 लाख करोड़ रुपये रहा था, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है. मंत्रालय ने साथ ही कहा कि मार्च 2023 में नौ करोड़ ई-वे बिल सृजित हुए जो फरवरी 2023 के 8.1 करोड़ बिल के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक है. सरकार ने अप्रैल के दौरान आईजीएसटी से 45,864 करोड़ रुपये केंद्रीय जीएसटी और 37,959 करोड़ रुपये राज्य जीएसटी का निपटान किया. नियमित निपटान के बाद केंद्र और राज्यों का अप्रैल 2023 में कुल राजस्व केंद्रीय जीएसटी के मामले में 84,304 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी के संदर्भ में 85,371 करोड़ रुपये रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें