मोबाइल फोन, खाद, कृत्रिम धागे और कपड़े आज से हो सकते हैं महंगे

आगामी 14 मार्च यानी शनिवार को जीएसटी परिषद की बैठक आयोजित होगी. कयास यह लगाये जा रहे हैं कि जीएसटी परिषद की इस बैठक में मोबाइल फोन, खाद, कृत्रिम धागे और कपड़ों पर लगने वाले करों की दरों में इजाफा किया जा सकता है.

By KumarVishwat Sen | March 12, 2020 10:16 PM
an image

नयी दिल्ली : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की इस सप्ताह होने जा रही बैठक में मोबाइल फोन, ऊर्वरक, कृत्रिम धागे और कपड़ों पर अप्रत्यक्ष कर की दरें बढ़ाकर 18 फीसदी की जा सकती हैं. विशेषज्ञों ने ऐसी राय जाहिर की है. जीएसटी परिषद की बैठक 14 मार्च को होने वाली है. विशेषज्ञों का कहना है कि जीएसटी दरें बढ़ाने से विनिर्माताओं के पास पूंजी की स्थिति में सुधार हो सकता है, लेकिन इससे तैयार माल की कीमतें बढ़ भी सकती हैं.

फिलहाल, कुछ तैयार माल पर पांच से 12 फीसदी की दर से जीएसटी लगता है. हालांकि, इनसे संबंधित सेवाओं तथा पूंजीगत वस्तुओं पर 18 फीसदी अथवा 28 फीसदी की दर से अपेक्षाकृत अधिक टैक्स लगता है. विनिर्माताओं को उन मामलों में इनपुट टैक्स क्रेडिट के रिफंड का दावा करना पड़ता है, जिनमें तैयार माल की तुलना में इनपुट (उत्पादन सामग्री और सेवा पर) टैक्स की दरें अधिक होती हैं.

सूत्रों के अनुसार, इस व्यवस्था के तहत सालाना करीब 20 हजार करोड़ रुपये के रिफंड का दावा किया जाता है. इसे दुरुस्त करने की जरूरत है. अधिकारियों ने कहा कि जीएसटी परिषद चरणबद्ध तरीके से इस गड़बड़ी को दूर करेगी. शनिवार की बैठक में चार सामानों मोबाइल, ऊर्वरक, जूते एवं कृत्रिम धागे तथा कपड़े एवं परिधान पर निर्णय लिया जा सकता है. अभी मोबाइल फोन पर 12 फीसदी की दर से जीएसटी लगता है, जबकि इनपुट की दर 18 फीसदी है.

अधिकारी ने कहा कि मोबाइल फोन को 12 फीसदी जीएसटी दर के दायरे में बनाये रखने के पीछे शायद ही कोई तार्किक कारण हो, क्योंकि टीवी, टॉर्च, गीजर, आइरन, हीटर, मिक्सर, जूसर आदि जैसे कई सामानों पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लग रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version