12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुधवार को होगी जीएसटी परिषद के लॉ पैनल की बैठक, इनवाइस में फर्जीवाड़े की रोकथाम पर चर्चा होने के आसार

वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद के लॉ पैनल की बुधवार 18 नवंबर को बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में इनवाइस में होने वाले फर्जीवाड़े की रोकथाम पर चर्चा होने के आसार हैं. इसके साथ ही, इस प्रकार के फर्जीवाड़े की समस्या से निपटने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया को मजबूत करने और जीएसटी कानून में बदलाव करने जैसे मामलों पर भी विचार किया जा सकता है.

नयी दिल्ली : वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद के लॉ पैनल की बुधवार 18 नवंबर को बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में इनवाइस में होने वाले फर्जीवाड़े की रोकथाम पर चर्चा होने के आसार हैं. इसके साथ ही, इस प्रकार के फर्जीवाड़े की समस्या से निपटने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया को मजबूत करने और जीएसटी कानून में बदलाव करने जैसे मामलों पर भी विचार किया जा सकता है.

सूत्रों के हवाले से समाचार चैनल एनडीटीवी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जीएसटी खुफिया महानिदेशालय ने बीते चार दिनों के दौरान जीएसटी में फर्जीवाड़ा करने के मामले में करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही, महानिदेशालय ने करीब 1,180 ऐसी कंपनियों की पहचान की है, जो जीएसटी फर्जीवाड़े में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

समाचार चैनल के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, ऐसे व्यक्ति और कंपनियां फर्जी इनवाइस के जरिए जीएसटी प्रणाली के इनपुट टैक्स क्रेडिट और जीएसटी से संबंधित दूसरे कर नियमों का उल्लंघन कर बैंकों के साथ ही धोखाधड़ी करते थे. इसके साथ ही, हवाला माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग भी किया करते थे.

उधर, वित्त मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, जीएसटी परिषद की लॉ कमेटी ने फर्जी इनवाइस के जरिए होने वाली धोखाधड़े के मुद्दे पर चर्चा शुरू कर दी है. इसमें केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है. इन मामलों से निपटने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को ज्यादा सख्त कने और दूसरे वैधानिक उपायों पर किया गया.

Also Read: Gold price today : दिवाली-धनतेरस के बाद लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ सोना, जानिए आज का गोल्ड रेट

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें