GST Meeting: सिनेमा हॉल में खाना-पीना हुआ सस्ता, फूड और बेवरेज पर जीएसटी दर 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया, हमने निजी संगठनों द्वारा प्रदान की जाने वाली उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं के लिए जीएसटी पर छूट की पेशकश की है. ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर 28% कर लगाया जाएगा और उन पर पूर्ण अंकित मूल्य पर कर लगाया जाएगा.
सिनेमा हॉल में मूवी देखते हुए खाना-पीना सभी को खासा पसंद है. अब इसका आनंद और बढ़ जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि फूड और बेवरेज पर जीएसटी दर को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का फैसला सरकार ने लिया है. इसकी घोषणा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित जीएसटी परिषद की बैठक के बाद की गयी.
सिनेमा हॉल में भोजन और पेय पदार्थों पर लगेगा 5 प्रतिशत जीएसटी
राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने बताया, परिषद द्वारा आज यह स्पष्ट किया गया कि सिनेमा हॉल में भोजन और पेय पदार्थों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, न कि 18 प्रतिशत. बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया, कच्चे/बिना तले हुए एक्सट्रूडेड स्नैक पैलेट पर जीएसटी दरें 18% से घटाकर 5% कर दी गईं. मछली में घुलनशील पेस्ट पर दरें 18% से घटकर 5% हो गई हैं. नकली जरी धागों पर दरें 12% से घटाकर 5% की गईं.
उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं के लिए जीएसटी पर छूट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया, हमने निजी संगठनों द्वारा प्रदान की जाने वाली उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं के लिए जीएसटी पर छूट की पेशकश की है. ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर 28% कर लगाया जाएगा और उन पर पूर्ण अंकित मूल्य पर कर लगाया जाएगा.
Also Read: Good News! मोबाइल फोन, टीवी, फ्रिज, एसी हुए सस्ते, सरकार ने घटाये GST Rates
It was clarified by the council today that food and beverages in cinema halls will attract 5 per cent and not 18 per cent GST: Sanjay Malhotra, Revenue Secretary pic.twitter.com/JdNhij13mz
— ANI (@ANI) July 11, 2023
कैंसर से संबंधित दवाएं और दुर्लभ बीमारियों की दवाएं जीएसटी से बाहर
केंद्रीय वित्त मंत्री ने बताया, आज 50वीं जीएसटी परिषद की बैठक हुई. बैठक में जीएसटी परिषद ने कैंसर से संबंधित दवाओं, दुर्लभ बीमारियों की दवाओं और विशेष चिकित्सा उद्देश्यों के लिए खाद्य उत्पादों को जीएसटी कर से छूट दी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.