इडली, डोसा और दलिया के शौकीनों को लगने वाला है करारा झटका, जल्द बढ़ेंगी कीमतें

एएआर ने कहा कि डोसा मिक्स और इडली मिक्स को पैक करके मिक्स के रूप में बेचा जाता है, जिसे पानी, उबला हुआ पानी, दही के साथ मिलाकर घोल बनाया जाता है और जो उत्पाद बेचा जाता है, वह पावडर होता है, बैटर नहीं.

By KumarVishwat Sen | August 8, 2021 3:32 PM

GST on Ready-to-cook : अगर आप इडली, डोसा और दलिया मिक्स खाने के शौकीन हैं, तो आपको जल्द ही झटका लगने वाला है. इसका कारण यह है कि इन्हें बनाने के लिए रेडी-टू-कुक पावडर पर वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) की दरें बढ़ने वाली हैं. रेडी-टु-कुक इडली, डोसा, दलिया मिक्स जैसे खाद्य पदार्थों पर जीएसटी की दरें बढ़ने से इनकी कीमतों में भी इजाफा होने के आसार हैं.

रेडी-टू-कुक वाले खाद्य पदार्थ पर 18 फीसदी जीएसटी

समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार, पावडर के रूप में बिकने वाले रेडी टू कुक डोसा, इडली, दलिया मिक्स जैसी खाद्य वस्तुओं आदि पर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा. हालांकि, बैटर के रूप में बेची जाने वाली खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी की दर 5 फीसदी ही रह सकता है. अग्रिम निर्णय प्राधिकरण (एएआर) ने यह व्यवस्था दी है.

49 फूड आइटम्स पर बढ़ सकती है जीएसटी

दरअसल, कृष्णा भवन फूड्स एंड स्वीट्स ने एएआर की तमिलनाडु पीठ में एक याचिका दायर की थी, जिसमें किसी ब्रांड नाम के तहत बेचे जाने वाले बाजरा, ज्वार, रागी और मल्टीग्रेन दलिया मिक्स जैसे 49 उत्पादों पर लागू जीएसटी दर को लेकर फैसला सुनाने की अपील की गई थी. एएआर ने कहा कि कंपनी द्वारा पावडर के रूप में बेचे जाने वाले उत्पाद खाद्य पदार्थ हैं.

डोसा-इडली मिक्स पर 9-9 फीसदी लगता है सीजीएसटी-सीजीएसटी

एएआर ने कहा कि डोसा मिक्स और इडली मिक्स को पैक करके मिक्स के रूप में बेचा जाता है, जिसे पानी, उबला हुआ पानी, दही के साथ मिलाकर घोल बनाया जाता है और जो उत्पाद बेचा जाता है, वह पावडर होता है, बैटर नहीं. वे सभी 49 उत्पाद जिनके लिए फैसला सुनाने की मांग गई है, सीटीएच 2106 के तहत कैटेगराइज्ड हैं और उन पर लागू होने वाली दर 9 फीसदी केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) और 9 फीसदी राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) है.

Also Read: इडली को लेकर ब्रिटिश प्रोफेसर ने कह दी ये बात, रातों रात इडली हो गया सोशल मीडिया पर ट्रेंड…

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version