Voter Id Card: वोटर आईडी कार्ड बनाना अब हुआ और आसान, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई
वोटर आईडी कार्ड बनवाना पहले के मुकाबले काफी आसान हो चुका है. ऑनलाइन माध्यम से यह आप आसानी से कर सकते हैं और कार्ड बनकर आपते दिए पते तक भी आसानी से पहुंच जाता है.
How To Apply Voter Card Online: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. इस बीच कई लोग वोटर आईडी नहीं होने के कारण वोट देने से वंचित रह जाएंगे. लेकिन अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. बताते चले कि घर बैठे ऑनलाइन ही वोटर आईडी कार्ड बनवाया जा सकता है. तो चलिए इस खबर में जानते है कि कैसे आप आसनी से घर बैठे वोटर आईडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
अब वोटर आईडी कार्ड बनाना हुआ आसान
वोटर आईडी कार्ड नहीं होने के चलते हमे सरकारी योजनाओं का भी लाभ नहीं मिल पाता है. वहीं, लोग सरकारी दफ्तर का चक्कर लगाने के चलते भी वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाते हैं. हालांकि ऐसे लोगों की संख्या काफी कम है. यह भी बता दें कि आज के दिन में वोटर आईडी कार्ड बनवाना पहले के मुकाबले काफी आसान हो चुका है. ऑनलाइन माध्यम से यह आप आसानी से कर सकते हैं और कार्ड बनकर आपते दिए पते तक भी आसानी से पहुंच जाता है.
Also Read: युवाओं का मतदाता बनना अब हुआ आसान, साल में चार बार मिलेगा मतदाता सूची में पंजीकरण का अवसर
ऐसे करें वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई
-
सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की आधीकारिक वेबसाइट पर https://eci.gov.in/ को अपने कंप्यूटर में खोल लेना होगा.
-
इसके बाद आपको यहां सर्विसेस पोर्टल वाले विकल्प दिखेगा, जिसपर क्लिक करें.
-
नया पेज ओपन होते ही यहां आपको नया अकाउंट बनाना होगा. दिए बॉक्स में अपको अपना नाम, उम्र, जेंडर, घर का पता, और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. याद रहें, आप ऐसे मोबाइल नंबर दें जिसपर ओटीपी भेजा जा सके. फिर भेजे गए ओटीपी नंबर को दर्ज करते ही सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
इसके बाद आपको लॉगिन करने की जरूरत हैं. यहां आपको न्यू वोटर रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. बता दें कि यहां भी आपसे आपका नाम, पता, जेंडर आदि पूछा जाएगा, जिसे भरनी होगी.
-
यहां आपसे एक पास्पोर्ट साइज फोटो भी अपलोड करना होगा. वहीं, उम्र का प्रमाण पत्र के रूप में आधार या पैन कार्ड आदि को अपलोड करना होगा. फिर सबमिट कर दें.
-
अब आप अंतिम चरण में हैं. यहां आयोग द्वारा आपको एक ईमेल भेजा जाएगा. जिससे आप वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं. वहीं आयोग के अनुसार, अप्लाई करने के 1 महीने के अंदर ही आपको वोटर आईडी कार्ड भेज दिया जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.