14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेमी कंडक्टर का हब बनेगा गुजरात, धोलेरा एसआईआर में स्थापित होगा भारत में पहला संयंत्र

वेदांता और फॉक्सकॉन के संयुक्त उपक्रम ने पिछले साल गुजरात में संयंत्र स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के साथ 1,54,000 करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया था. इसे आजाद भारत का सबसे बड़ा कॉरपोरेट निवेश माना जा रहा है. यह भारत में सेमीकंडक्टर की पहली विनिर्माण इकाई होगी.

भारतीय समूह वेदांता और दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता फॉक्सकॉन का संयुक्त उद्यम गुजरात में अहमदाबाद के निकट धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (एसआईआर) मे सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले विनिर्माण इकाई स्थापित करेगा. राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

वेदांता और फॉक्सकॉन के संयुक्त उपक्रम ने पिछले साल गुजरात में संयंत्र स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के साथ 1,54,000 करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया था. इसे आजाद भारत का सबसे बड़ा कॉरपोरेट निवेश माना जा रहा है. यह भारत में सेमीकंडक्टर की पहली विनिर्माण इकाई होगी.

संयुक्त उपक्रम ने पहले इस संयंत्र के स्थान के बारे में नहीं बताया था. एमओयू पिछले साल सितंबर में गांधीनगर मे रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में हुआ था. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा था कि इस संयंत्र से राज्य में एक लाख रोजगार सृजित होंगे.

उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी सरकार इस संयंत्र को स्थापित और सफल करने में पूरी मदद करेगी. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले नवंबर में भावनगर में एक जनसभा संबोधित करते हुए संकेत दिए थे कि सेमीकंडक्टर संयंत्र धोलेरा एसआईआर में स्थापित होगा.

Also Read: गेहूं की फसल पर उच्च तापमान के प्रभाव का होगा आकलन, निगरानी के लिए सरकार ने बनाई कमेटी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें