Loading election data...

सिगरेट के बाद अब गुटखा और पान मसाला के दाम बढ़ाने की तैयारी! 18 फरवरी को हो सकता है फैसला

एक फरवरी 2023 को लोकसभा में पेश केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिगरेट पर टैक्‍स बढ़ाए जाने का ऐलान कर दिया. वित्त मंत्री ने सिगरेट पर 16 फीसदी टैक्‍स लगाने की घोषणा की. सिगरेट पर राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क (एनसीसीडी) को अब 16 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है.

By KumarVishwat Sen | February 4, 2023 3:34 PM

नई दिल्ली : गुटखा और पान मसाला चबाने वालों के लिए एक जरूरी खबर है और वह यह कि इसी महीने इनके दामों में इजाफा हो सकता है. आगामी 18 फरवरी को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक की होगी, जिसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी. जीएसटी परिषद की इस बैठक में राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल होंगे. मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि जीएसटी परिषद की 49वीं बैठक में गुटखा और पान मसाला के दामों में बढ़ोतरी पर चर्चा की जा सकती है.

गुटखा और पान मसाले पर टैक्स बढ़ाने की तैयारी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जीएसटी परिषद मंत्री समूह की पान मसाला और गुटखा कंपनियों पर टैक्स तथा एक अन्य मंत्री समूह की अपीलीय न्यायाधिकरण के गठन की रिपोर्ट पर विचार-विमर्श कर सकता है. इसके अलावा, ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ पर जीएसटी लगाने के लिए मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अध्यक्षता वाले एक अन्य मंत्री समूह की रिपोर्ट पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है. ये तीन रिपोर्ट 17 दिसंबर, 2022 को हुई जीएसटी परिषद की पिछली बैठक के एजेंडा में शामिल थीं.

बजट में बढ़ाया चुका है सिगरेट पर टैक्स

बता दें कि एक फरवरी 2023 को लोकसभा में पेश केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिगरेट पर टैक्‍स बढ़ाए जाने का ऐलान कर दिया. वित्त मंत्री ने सिगरेट पर 16 फीसदी टैक्‍स लगाने की घोषणा की. सिगरेट पर राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क (एनसीसीडी) को अब 16 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है. पिछले दोनों बजट में सिगरेट पर टैक्‍स में कोई कोई बदलाव नहीं किया था. सिगरेट पर टैक्‍स बढ़ाने से अब इसकी कीमतों में इजाफा हो जाएगा.

Also Read: बजट 2023: सिगरेट का कश लेना हुआ महंगा, जानें सरकार ने किन चीजों को किया सस्ता
2020 में बढ़ा था सिगरेट पर टैक्‍स

एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2020 के बजट में सिगरेट के आकार के आधार पर सिगरेट पर एनसीसीडी को 212 फीसदी से बढ़ाकर 388 फीसदी कर दिया गया था. इस बढ़ोतरी के बाद कम कीमत वाली सिगरेट के पैकेट का रेट 7 फीसदी तक बढ़ गया था और प्रीमियम पैकेट की कीमत में 5 फीसदी तक उछाल आया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version