24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

H-1B visa latest news : तो क्या भारत के प्रोफेशनल्स के लिए H-1B वीजा की सीमा बढ़ाएंगे बाइडेन? जानिए उनके वादे

H-1B visa latest news : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन को जीत मिल गई है. अब वे जल्द ही व्हाइट हाउस में शिफ्ट भी करेंगे, लेकिन पूरी दुनिया समेत भारत के प्रोफेशनल, उद्योगपति और कारोबारियों को उनसे काफी सारी उम्मीदें हैं. प्रोफेशनल की चिंता एच-1बी वीजा को लेकर है, तो कारोबारी और उद्योगपतियों का अपना सरोकार है. मीडिया की खबरों में यह कहा जा रहा है कि अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन एच-1बी सहित अन्य उच्च कौशल वीजा की सीमा बढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही, वे विभिन्न देशों के लिए रोजगार आधारित वीजा के कोटा को समाप्त कर सकते हैं.

H-1B visa latest news : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन को जीत मिल गई है. अब वे जल्द ही व्हाइट हाउस में शिफ्ट भी करेंगे, लेकिन पूरी दुनिया समेत भारत के प्रोफेशनल, उद्योगपति और कारोबारियों को उनसे काफी सारी उम्मीदें हैं. प्रोफेशनल की चिंता एच-1बी वीजा को लेकर है, तो कारोबारी और उद्योगपतियों का अपना सरोकार है. मीडिया की खबरों में यह कहा जा रहा है कि अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन एच-1बी सहित अन्य उच्च कौशल वीजा की सीमा बढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही, वे विभिन्न देशों के लिए रोजगार आधारित वीजा के कोटा को समाप्त कर सकते हैं.

ट्रंप प्रशासन के फैसले को पलट सकते हैं बाइडेन

माना यह भी जा रहा है कि इन दोनों ही कदमों से हजारों भारतीय पेशेवरों को फायदा होगा. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की कुछ आव्रजन नीतियों से भारत के प्रोफेशनल्स बुरी तरह प्रभावित हुए थे. कमला हैरिस अमेरिका की नई उपराष्ट्रपति होंगी. माना जा रहा है कि बाइडेन एच-1 बी वीजाधारकों के जीवनसाथी के लिए कार्य वीजा परमिट को रद्द करने के ट्रंप प्रशासन के फैसले को भी पलट सकते हैं. ट्रंप प्रशासन की ओर से लिए गए इस फैसले से अमेरिकी में रहने वाले भारतीय परिवार प्रभावित हुए थे.

अपने घोषणा पत्र में पहले ही वादा कर चुके हैं बाइडेन

दरअसल, बाइडेन प्रशासन की योजना एक वृहद आव्रजन सुधार पर काम करने की है. प्रशासन एकमुश्त या टुकड़ों में इन सुधारों को लागू करेगा. बाइडेन अभियान द्वारा जारी दस्तावेज में कहा गया है, ‘उच्च कौशल के अस्थायी वीजा का इस्तेमाल पहले से अमेरिका में विभिन्न पदों पर काम करने के लिए मौजूद प्रोफेशनल्स की नियुक्ति को हतोत्साहित करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए.

Also Read: डिस्कॉम्स पर जेनको का 1.38 लाख करोड़ रुपये का बकाया, झारखंड समेत 9 राज्यों पर बिल भुगतान नहीं करने में अव्वल

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें