हाईलाइट्स
SIP: आधा भारत को एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड को नहीं जानता है. अगर एसआईपी करने वाले आधा भारत के लोग इसके बारे में जान जाते, तो अब तक करीब 21 करोड़ रुपये का मालिक बन गए होते. जिन लोगों ने एसआईपी के जरिए इस फंड में निवेश किया है, आज वे कम से कम 2 करोड़ रुपये का मालिक बन गए होते.
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड ने दिया 19.13% रिटर्न
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एचडीएफसी एएमसी) के एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड ने अपने निवेशकों को दीर्घकालिक निवेश पर बंपर रिटर्न दिया है. यदि किसी निवेशक ने इस फंड में 1 जनवरी 1995 से हर महीने 10,000 रुपये का सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) शुरू किया होता, तो आज 29 साल के बाद उन्हें लगभग 19.13% की वार्षिक चक्रवृद्धि वृद्धि दर (सीएजीआर) से उनका 2 करोड़ रुपये तक पैसा हासिल हो गया होता.
क्या है एसआईपी
एसआईपी एक निवेश का साधन है, जिसमें निवेशक नियमित हर महीने एक निश्चित राशि म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. यह विधि निवेशकों को बाजार के उतार-चढ़ाव से बचाते हुए अनुशासित निवेश की सुविधा प्रदान करती है. एसआईपी के माध्यम से छोटे-छोटे निवेश समय के साथ बड़े धनराशि में परिवर्तित हो सकते हैं. खासकर, जब निवेश लंबी अवधि के लिए किया जाए.
कब लॉन्च किया गया था एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड 1 जनवरी 1995 को लॉन्च किया गया है. यह म्यूचुअल फंड मूल रूप से फ्लेक्सी कैप फंड की कैटेगरी में आता है. यह फंड लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करता है, जिससे यह विभिन्न बाजार पूंजीकरण वाली कंपनियों में विविधीकरण प्रदान करता है. लॉन्चिंग डेट से लेकर अब तक इसकी सीएजीआर: 19.13% रही है.
क्या कहता है एसआईपी कैलकुलेटर
एसआईपी कैलकुलेटर एक ऑनलाइन इंस्ट्रुमेंट है, जो निवेशकों को उनके नियमित निवेश पर संभावित रिटर्न का अनुमान लगाने में मदद करता है. निवेशक निवेश राशि, अवधि और अपेक्षित वार्षिक रिटर्न दर्ज करके अपने निवेश के भविष्य के मूल्य का अनुमान लगा सकते हैं. उदाहरण के लिए, यदि कोई निवेशक हर महीने 1,000 रुपये का एसआईपी 29 साल तक करता है और औसत वार्षिक रिटर्न 19.13% मानता है, तो एसआईपी कैलकुलेटर के माध्यम से वह अपने निवेश के संभावित मूल्य का अनुमान लगा सकता है.
इसे भी पढ़ें: Gold: साल 2025 के शुरू होते ही सोना मजबूत, चांदी का जलवा बरकरार, जानें रांची-पटना के भाव
1000 के निवेश पर ऐसे होती 20 करोड़ रुपये की कमाई
अगर आप 1 जनवरी 1995 से 1 जनवरी 2025 तक लगातार हर महीने एचडीएफस फ्लेक्सी कैप फंड में 1000 रुपये जमा किए होते, तो इन 30 सालों में आपके खाते में करीब 3,60,000 रुपये जमा हो जाते. इस जमा राशि पर सालाना 19.13% ब्याज के हिसाब से आपको 1,85,03,764 रुपये का रिटर्न मिल जाता. अब आप कुल जमा राशि को जोड़ेंगे, तो कुल जमा राशि 1,88,63,764 हो जाती. अब इस रकम में से केवल 10 लाख रुपये को 2 साल के लिए किसी बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट कर देते. इस पर आपको कम से कम 6.5% ब्याज मिल जाता है. इस ब्याज पर आपकी कुल जमा राशि पर आपको रिटर्न के तौर पर 11,37,639 रुपये मिल जाते. अब एसआईपी से मिले 1,88,63,764 रुपये और फिक्स्ड डिपॉजिट से मिले 11,37,639 रुपये को जोड़ देंगे, तो आपके पास फिलहाल कम से कम 20,001,403 रुपये होते.
इसे भी पढ़ें: ITC Share: आईटीसी के शेयर को अभी ही कर लें खरीद, सेंट्रम ब्रोकिंग ने ‘बाय’ रेटिंग रखी बरकरार
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.