अंतरिम बजट 2024 से पहले मनाई गई हलवा सेरेमनी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद परोसा, जानें महत्व
Nirmala Sitharaman Union Budget 2024 पिछले तीन पूर्ण केन्द्रीय बजटों की तरह, अंतरिम केन्द्रीय बजट 2024 भी पेपरलेस होगा. केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे. डिजिटल होने से सांसदों और आम जनता को बिना किसी परेशानी के बजट दस्तावेज मिल सकते हैं.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2024 को अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 पेश करेंगी. बजट तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण को चिह्नित करने वाला हलवा समारोह (Halwa ceremony) गुरुवार को आयोजित किया गया. जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड मौजूद थे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अधिकारियों को परोसा हलवा
नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित हलवा सेरेमनी के मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद अपने हाथों से अधिकारियों और अपने सहयोगियों को हलवा परोसा. मालूम हो बजट तैयारी की लॉक-इन प्रक्रिया शुरू होने से पहले हर साल एक पारंपरिक हलवा समारोह आयोजित किया जाता है.
#WATCH | Delhi | The Halwa ceremony, marking the final stage of the Budget preparation process for Interim Union Budget 2024, was held in North Block, today, in the presence of Union Finance & Corporate Affairs Minister Nirmala Sitharaman and Union Minister of State for Finance… pic.twitter.com/wjoyI5QqQ3
— ANI (@ANI) January 24, 2024
पेपरलेस होगा अंतरिम बजट
पिछले तीन पूर्ण केन्द्रीय बजटों की तरह, अंतरिम केन्द्रीय बजट 2024 भी पेपरलेस होगा. केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे. डिजिटल होने से सांसदों और आम जनता को बिना किसी परेशानी के बजट दस्तावेज मिल सकते हैं.
दो भाषाओं में उपलब्ध होगा बजट
अंतरिम बजट दो भाषाओं (अंग्रेजी और हिंदी) में उपलब्ध होंगे. जो एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होंगे. ऐप को केन्द्रीय बजट वेब पोर्टल (www.indiabudget.gov.in) से भी डाउनलोड किया जा सकता है. बजट दस्तावेज 1 फरवरी, 2024 को संसद में केन्द्रीय वित्त मंत्री का बजट भाषण पूरा होने के बाद मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे.
हलवा सेरेमनी में ये थे शामिल
हलवा समारोह में केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ वित्त और व्यय सचिव डॉ टीवी सोमनाथन, आर्थिक मामलों के सचिव श्री अजय सेठ, दीपम के सचिव श्री तुहिन कांत पांडे, राजस्व, सचिव श्री संजय मल्होत्रा, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष श्री नितिन गुप्ता, केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष श्री संजय कुमार अग्रवाल और अपर सचिव (बजट) आशीष वच्छानी के अलावा बजट की तैयारी और संकलन प्रक्रिया में शामिल वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.