Amitabh Bachchan ABCL Story: जब बिग बी के ड्रीम वेंचर ने उन्हें बना दिया था दिवालिया
#80saalbemisaalbachchan - जब अमिताभ बच्चन का स्टारडम फीका पड़ने लगा, तो उन्होंने पेशेवरों की एक टीम के साथ एक मनोरंजन कंपनी की शुरुआत की. नाम था- अमिताभ बच्चन कॉपोर्रेशन लिमिटेड (एबीसीएल). इस कंपनी के कामकाज में फिल्म निर्माण, वितरण, इवेंट मैनेजमेंट, टैलेंट मैनेजमेंट और टेलीविजन मार्केटिंग शामिल थे.
Amitabh Bachchan ABCL Disaster: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन आज यानी 11 अक्टूबर 2022 को 80 वर्ष के हो गए. 1980 के दशक के अंत और 1990 के दशक की शुरुआत में, जब बच्चन का स्टारडम फीका पड़ने लगा था, तो उन्होंने पेशेवरों की एक टीम के साथ एक मनोरंजन कंपनी की शुरुआत की. नाम था- अमिताभ बच्चन कॉपोर्रेशन लिमिटेड (एबीसीएल). इस कंपनी के कामकाज में फिल्म निर्माण, वितरण, इवेंट मैनेजमेंट, टैलेंट मैनेजमेंट और टेलीविजन मार्केटिंग शामिल थे.
ऐसे हुई घाटे की शुरुआत
अमिताभ बच्चन कॉपोर्रेशन लिमिटेड (एबीसीएल) के शुरुआती कामों में एक टीवी शो- ‘देख भाई देख’ रहा. शो को दर्शकों का बहुत प्यार मिला. फिर ‘बॉम्बे’ फिल्म के हिंदी डब से ABCL ने फिल्मों के लिए काम करना शुरू किया. पहले साल ही कंपनी ने अच्छा मुनाफा कमाया. 1996 में एबीसीएल ने अपने पैर पसारने की शुरुआत की. बिग बी ने लोन लेकर काम बढ़ाना चाहा. वह अपनी कंपनी के तहत मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता भारत लेकर आये. लेकिन एबीसीएल को इसके लिए स्पॉन्सर नहीं मिल पाए. भारत में पहली बार अब मिस वर्ल्ड इवेंट होने जा रहा था. लेकिन तब भारतीय जनता इस ब्यूटी पेजेंट की ओर आकर्षित नहीं हुई. ऐसे में अमिताभ बच्चन को सारा खर्च उठाना पड़ा और कंपनी को काफी घाटा हुआ. इस दौरान ‘तेरे मेरे सपने’ और ‘सात रंग के सपने’ ABCL ने प्रोड्यूस कीं. लेकिन ये फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं और एबीसीएल का घाटा और बढ़ गया.
Also Read: Amitabh Bachchan Car Collection: रॉल्स रॉयस से रेंज रोवर तक, लग्जरी कारों के शौकीन हैं बिग बी, देखें PICS
…और बढ़ती गईं मुश्किलें
मिस वर्ल्ड इवेंट के बाद से ही एबीसीएल के दिवालिया होने का सफर शुरू हो गया था. इस इवेंट से बिगबी को कोई कमाई तो नहीं हुई, उल्टा वह कर्ज तले दब गए थे. एबीसीएल का लक्ष्य तो एक हजार करोड़ की कंपनी बनने का था, लेकिन इस बैनर की शुरुआती फिल्में एक के बाद एक बुरी तरह पिटती गईं और बाद की फिल्में भी कुछ खास नहीं कर पाईं. लोन की रकम भरपाई के लिए बिग बी को नोटिस मिलने लगे थे. सीनियर बच्चन के ऊपर 90 करोड़ रुपये का कर्ज हो गया था, जिसे चुकाने के लिए उनपर काफी दबाव था. बॉम्बे हाईकोर्ट ने तब उन्हें अपना बंगला ‘प्रतीक्षा’ और दो फ्लैट बेचने से मना कर दिया था. तब बिग बी ने कोर्ट के सामने दलील दी कि उन्होंने अपना बंगला सहारा इंडिया फाइनेंस के पास गिरवी रखा है, ताकि वह एबीसीएल के लिए फंड जुटा सकें. इसके बाद केंद्र सरकार के इंडस्ट्रियल एंड फाइनेंशियल रीकंस्ट्रक्शन बोर्ड ने एबीसीएल को बीमार कंपनी घोषित कर दिया, जिस पर करीब 15 मिलियन डॉलर का कर्ज था.