12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Forgings IPO: कमाई का मौका! मशीन पार्ट्स बनाने वाली कंपनी पर टूट पड़े खुदरा निवेशक, जानें GMP और डिटेल

Happy Forgings IPO: आंकड़ों के मुताबिक, कुल 83,65,639 शेयरों की पेशकश के मुकाबले दूसरे दिन 6,23,78,219 शेयरों के लिए बोली मिलीं. कंपनी ने 1,008 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रति शेयर 808 से 850 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है.

Happy Forgings IPO: मशीन के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी हैपी फोर्जिंग्स लिमिटेड को लेकर बाजार में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. आईपीओ के दूसरे दिन, खुदरा निवेशकों ने इसे तीन गुना सब्सक्राइब किया. बुधवार को शेयर बिक्री के दूसरे दिन 7.46 गुना अभिदान मिला. आंकड़ों के मुताबिक, कुल 83,65,639 शेयरों की पेशकश के मुकाबले दूसरे दिन 6,23,78,219 शेयरों के लिए बोली मिलीं. कंपनी ने 1,008 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रति शेयर 808 से 850 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है. गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 16.49 गुना अभिदान मिला. दूसरी ओर खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से में 7.40 गुना और योग्य संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) के हिस्से में 45 प्रतिशत अभिदान मिला. आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रवर्तक तथा शेयरधारक द्वारा 71.6 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है. आईपीओ आज बंद होगा. लुधियाना स्थित कंपनी के ग्राहकों में वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र के घरेलू तथा वैश्विक मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) शामिल हैं. कंपनी का लक्ष्य आज समाप्त होने वाले आईपीओ से ₹1,008.59 करोड़ जुटाने का है.

Also Read: Muthoot Microfin IPO: इस आईपीओ पर निवेशकों ने बहाया पानी की तरह पैसा, जानें जीएमपी से क्या मिल रहा संकेत

हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ विवरण

₹1,008.59 करोड़ मूल्य का हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ 19 दिसंबर को सदस्यता के लिए खुला और 21 दिसंबर को बंद हो जाएगा. आईपीओ में ₹400 करोड़ मूल्य के इक्विटी शेयरों का एक ताज़ा मुद्दा और 71.59 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है. आईपीओ का मूल्य दायरा ₹808 से ₹850 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आईपीओ लॉट का आकार 17 शेयर है और खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹14,450 है. शेयर दोनों स्टॉक एक्सचेंजों – बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे, जिसकी अस्थायी लिस्टिंग की तारीख 27 दिसंबर तय की गई है. कंपनी ने अपने आईपीओ खुलने से पहले ही एंकर निवेशकों से ₹303 करोड़ जुटा लिए हैं. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, इसने 25 एंकर निवेशकों को ₹850 प्रति शेयर पर 35,59,740 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं. जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, इक्विरस कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है.

हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ सदस्यता स्थिति

हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ को बोली प्रक्रिया के पहले दिन 19 दिसंबर को 2.31 गुना सब्सक्राइब किया गया था. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सार्वजनिक निर्गम को प्रस्ताव पर 83.65 लाख शेयरों के मुकाबले 1.93 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. आईपीओ को अब तक खुदरा श्रेणी में 3.02 गुना और गैर-संस्थागत निवेशक (एनआईआई) श्रेणी में 3.58 गुना अभिदान मिला है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) का हिस्सा 1% बुक किया गया था.

हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ जीएमपी टुडे

बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ जीएमपी आज या ग्रे मार्केट प्रीमियम आज ₹415 प्रति शेयर है. इससे पता चलता है कि हैप्पी फोर्जिंग्स के शेयर ग्रे मार्केट में इश्यू प्राइस ₹1,265 से 48.82% प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं. स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड का कहना है कि हैप्पी फोर्जिंग्स का 36.44x पी/ई का आकर्षक मूल्यांकन इसके प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड और आशाजनक दृष्टिकोण के साथ, विनिर्माण क्षेत्र में निवेश के इच्छुक निवेशकों के लिए एक योग्य निवेश विकल्प बनाता है. ब्रोकरेज फर्म ने लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें