बाजार से 2000 रुपये के नोट क्यों हो गये गायब ? पढ़ें ये खास रिपोर्ट

बात 8 नवंबर 2016 की है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 500 और 1,000 रुपये के सभी नोट आज से अमान्य हो जाएंगे. इसका उद्देश्य काले धन पर अंकुश लगाना और नकली नोटों को चलन से बाहर करना था. जानें अब क्यों कम दिख रहे हैं 2000 के नोट

By Amitabh Kumar | November 12, 2022 10:26 AM

नोटबंदी की यादें सभी के जेहन में आज भी मौजूद है. नोटबंदी के छह साल हो चुके हैं और बहुत कुछ बदल चुका है. डिजिटल पेमेंट को बहुत से लोग देश में अमल में ला चुके हैं. इस बीच इन दिनों एक नोट की चर्चा तेज हो चली है. दरअसल, नोटबंदी के बाद 2,000 रुपये के नोट जारी किये गये थे जो अब बाजार में कम नजर आ रहे हैं. लोगों के बीच इस बात की चर्चा हो रही है तो आइए जानते हैं आखिर 2,000 रुपये के नोट का हुआ क्या

कब चलन में आया 2,000 रुपये का नोट

बात 8 नवंबर 2016 की है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 500 और 1,000 रुपये के सभी नोट आज से अमान्य हो जाएंगे. इसका उद्देश्य काले धन पर अंकुश लगाना और नकली नोटों को चलन से बाहर करना था. इसका एक और उद्देश्य डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना था. इन नोटों को बदलने के लिए, RBI की ओर से 500 रुपये का नया नोट और 2,000 रुपये का मेगा नोट पेश किया गया. वर्तमान में आरबीआई 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये और 2,000 रुपये के नोट जारी करता है.

2000 के नोटों की हिस्सेदारी घटी ?

नये नोटों को जारी करने का उद्देश्य यह था कि जल्द-जल्द देशभर में नये नोटों का प्रसार हो जाए, लेकिन वर्तमान समय में बाजार में 2000 रुपये के नोट काफी कम नजर आ रहे हैं. आरबीआई की ओर से जो जानकारी सामने आयी है उनके अनुसार, 31 मार्च 2022 तक देशभर में सर्कुलेशन में 2000 रुपये के नोटों की हिस्सेदारी सिर्फ 13.8 फीसदी रह गयी है.

Also Read: Demonetisation: आज रात 8 बजे…नोटबंदी के 6 साल बाद बाजार में बढ़ी 72% नकदी, RBI की रिपोर्ट में खुलासा
क्या जल्द ही चलन से बाहर हो जाएंगे 2,000 रुपये के नोट ?

आरबीआई ने वित्त वर्ष 2020 से 2,000 रुपये के नोट नहीं छापे हैं, मामले को लेकर विशेषज्ञों की राय है कि 2000 नोट को छापने का कोई कारण नहीं दिख रहा है, खासकर जब काले धन की बरामदगी की घटनाएं जारी हैं. प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट इस संबंध में आयी है, जिसके अनुसार अगस्त में, आयकर विभाग ने की ओर से कहा गया कि उसने हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में अस्पतालों को चलाने वाले कई व्यावसायिक समूहों पर छापा मारा. इसके बाद 150 करोड़ रुपये से अधिक के काले धन उसके हाथ लगे. इसी तरह, विभाग ने तमिलनाडु में रेशम साड़ी व्यापार चलाने वाले दो व्यापारिक समूहों और एक चिट फंड के खिलाफ तलाशी के दौरान 250 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया.

इसके अलावा, 2000 के नकली नोटों का प्रचलन बढ़ गया है, केंद्रीय बैंक ने वित्त वर्ष 22 में 2,000 रुपये के नकली नोटों में 55 प्रतिशत की वृद्धि का पता लगाया है. बताया जा रहा है कि 2000 के नोट गायब नहीं हुए हैं, इनकी संख्या में कमी होने की संभावना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version