आईसीआईसीआई बैंक के बाद एचडीएफसी और आईओबी ने लोन को किया महंगा, जानिए कितनी बढ़ीं ब्याज दरें

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 8 जून को रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट में इजाफा कर दिया. इसके बाद देश में सार्वजनिक और प्राइवेट सेक्टर के करीब छह बैंकों ने ब्याज दर को महंगा कर दिया है. अधिकांश बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में करीब 0.50 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2022 11:01 AM
an image

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा 8 जून बुधवार को रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ोतरी करने के बाद देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने भी लोन को महंगा करना शुरू कर दिया है. अभी तक देश के करीब छह बैंकों ने कर्ज पर वसूली जाने वाली ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया है. प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने गुरुवार को लोन पर ब्याज दरों में 0.50 फीसदी इजाफा किया है. इसके बाद देश की सबसे बड़ी वित्तीय कंपनी एचडीएफसी लिमटेड और सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने रेपो रेट आधारित रिटेल प्राइम लोन रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.

एचडीएफसी ने होम लोन 0.50 फीसदी किया महंगा

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, प्राइवेट सेक्टर के वित्तीय संस्थान एचडीएफसी ने रिटेल प्राइम लोन रेट में 0.50 फीसदी बढ़ोतरी कर दिया है. एचडीएफसी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा कि होम लोन के लिए रिटेल प्राइम लोन रेट में 0.50 फीसदी बढ़ोतरी की गई है. एचडीएफसी के रिटेल प्राइम लोन रेट की बढ़ी हुई दर आज 10 जून 2022 से लागू हो जाएगा.

Also Read: रेपो रेट की मार : आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, लेंडिंग रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी
आईओबी ने 7.75 फीसदी कर दी उधारी दर

वहीं, सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने भी रेपो रेट आधारित ब्याज दर में इजाफा कर दिया है. इंडियन ओवरसीज बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक ने रेपो रेट आधारित उधारी दर (आरएलएलआर) बढ़ाकर 7.75 फीसदी कर दी है. यह वृद्धि 10 जून, 2022 से प्रभावी होगी. इससे पहले, बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने रेपो आधारित ब्याज दर आधा फीसदी बढ़ा दी थी.

Also Read: रेपो रेट की मार : आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, लेंडिंग रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी
आरबीआई ने 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाई रेपो रेट

बताते चलें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा के दौरान प्रमुख नीतिगत ब्याज दर (रेपो रेट) में 0.50 फीसदी या 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ोतरी कर दिया है. इससे पहले केंद्रीय बैंक ने पिछले 4 मई 2022 को भी रेपो रेट में करीब 0.40 फीसदी या 40 बेसिस प्वाइंट इजाफा किया था. मई और जून को मिलाकर आरबीआई ने रेपो रेट में अब तक करीब 90 बेसिस प्वाइंट या 0.90 फीसदी तक इजाफा कर दिया है. आरबीआई के इस कदम से होम लोन और ऑटो लोन और इससे जुड़ी ईएमआई बढ़ने के साथ ही उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में इजाफा होने की आशंका जाहिर की जा रही है.

देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version