16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचडीएफसी बैंक का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 6,659 करोड़ रुपये पर

एचडीएफसी बैंक का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) का एकल शुद्ध लाभ करीब 20 प्रतिशत बढ़कर 6,658.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बैंक के ऋण में अच्छी वृद्धि से उसकी ब्याज आय अच्छी रही है, जिससे मुनाफा बढ़ा है.

नयी दिल्ली : एचडीएफसी बैंक का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) का एकल शुद्ध लाभ करीब 20 प्रतिशत बढ़कर 6,658.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बैंक के ऋण में अच्छी वृद्धि से उसकी ब्याज आय अच्छी रही है, जिससे मुनाफा बढ़ा है.

देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,568.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आय बढ़कर 34,453.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 32,361.84 करोड़ रुपये रही थी.

Also Read: सेंसेक्स 409 अंक उछला, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर चमके

मुंबई के बैंक ने कहा, ‘‘तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध ब्याज आय 17.8 प्रतिशत बढ़कर 15,665.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,294.3 करोड़ रुपये थी. इस दौरान बैंक के ऋण या अग्रिम में 20.9 प्रतिशत और जमा में 24.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.”

तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.3 प्रतिशत रहा. संपत्ति के मोर्चे पर बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 30 जून को समाप्त तिमाही में घटकर 1.36 प्रतिशत रह गईं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1.40 प्रतिशत थीं. मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए या डूबा कर्ज 13,773.46 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,768.95 करोड़ रुपये था.

इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 0.33 प्रतिशत या 3,279.96 करोड़ रुपये पर आ गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 0.43 प्रतिशत या 3,567.18 करोड़ रुपये था. हालांकि, तिमाही के दौरान बैंक का डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्च के लिए प्रावधान बढ़कर 3,891.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,613.66 करोड़ रुपये था.

एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 6,927.24 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,676.06 करोड़ रुपये था. तिमाही में बैंक की एकीकृत आय बढ़कर 36,698.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले 34,324.45 करोड़ रुपये रही थी.

बैंक के एकीकृत परिणाम में उसकी खुदरा ब्रोकिंग कंपनी एचडीएफसी सिक्योरिटीज लि. (एचएसएल) औरएचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लि. (एचडीबीएफएसएल) के वित्तीय नतीजे भी शामिल हैं . एचएसए में एचडीएफसी बैंक की हिस्सेदारी 96.5 प्रतिशत तथा एचडीबीएफएसएल में 95.3 प्रतिशत है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें