HDFC बैंक ने दिया जोर का झटका, ब्याज दरों में की 50 BPS की बढ़ोतरी, महंगे होंगे कर्ज

एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए होम लोन पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. एचडीएफसी बैंक 1 अक्टूबर यानी आज रात 12 बजे के बाद से ही ब्याज दरें बढ़ा देगा. बैंक ने ब्याज दरों में 50 बीपीएस की बढ़ोत्तरी की है. जिसके बाद ईएमआई महंगे हो जाएंगे.

By Pritish Sahay | September 30, 2022 7:44 PM
an image

HDFC ‍Bank: भारतीय रिजर्व बैंक ने आज यानी शुक्रवार को रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट्स का इजाफा कर दिया है. अब इसी कड़ी में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक एचडीएफसी ने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए होम लोन (Home Loan) पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. एचडीएफसी बैंक 1 अक्टूबर यानी आज रात 12 बजे के बाद से ही ब्याज दरें बढ़ा देगा. HDFC बैंक ने ब्याज दरों में 50 बीपीएस की बढ़ोत्तरी की है. इस फैसले के बाद ग्राहकों को अब बढ़ी हुई दर पर ब्याज देना होगा. यानी उन्हें ज्यादा ईएमआई भरना होगा. 

HDFC बैंक ने पहले भी बढ़ाई है ब्याज दर: गौरतलब है कि एचडीएफसी बैंक ने इससे पहले भी ब्याज दरों में इजाफा किया है. बीते 5 महीनों ने निजी क्षेत्र की इस दिग्गज बैंक ब्याज दर में 7 बार इजाफा कर चुकी है. वहीं, कई जानकारों की राय है कि आने वाले समय में कई और बैंक भी ब्याज दर में इजाफा कर सकते हैं.

आरबीआई ने बढ़ाया रेपो रेट: बता दें, इससे पहले आज यानी शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट की बढोतरी कर दी है. इससे पहले रेपो रेट 5.40 फीसदी था जो आज के इजाफे के बाद बढ़कर 5.90 फीसदी हो गया है. आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के कारण अब होम लोन और कार लोन महंगा हो जाएगा.

Also Read: Share Market: रेपो रेट बढ़ते ही मार्केट ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, निवेशकों के हाथ आया जैकपॉट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version