26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HDFC बैंक के एमडी आदित्य पुरी ने अपने कर्मचारियों को भेजा भावुक ई-मेल, मैसेज पढ़कर रोंगटे हो खड़े जाएंगे…

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी ने कहा है कि उनकी 26 साल की यात्रा के दौरान बैंक ने काफी कुछ हासिल किया है, लेकिन बैंक का सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है. पुरी जल्द ही सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. शशिधर जगदीशन को पुरी का उत्तराधिकारी चुना गया है. पुरी ने कहा कि जगदीशन बैंक की अगुआई करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं.

नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी ने कहा है कि उनकी 26 साल की यात्रा के दौरान बैंक ने काफी कुछ हासिल किया है, लेकिन बैंक का सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है. पुरी जल्द ही सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. शशिधर जगदीशन को पुरी का उत्तराधिकारी चुना गया है. पुरी ने कहा कि जगदीशन बैंक की अगुआई करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं.

एचडीएफसी बैंक ने इसी महीने जगदीशन को 27 अक्टूबर से बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. पुरी उस समय 70 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे. पुरी एचडीएफसी बैंक के सबसे पहले कर्मचारी हैं. पुरी को एचडीएफसी बैंक को काफी नीचे से उठाकर देश का निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक बनाने का श्रेय जाता है. 26 साल पुराने एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों की संख्या करीब 1.16 लाख है. देश के 2,825 शहरों और कस्बों में बैंक की 5,326 शाखाएं और 14,996 एटीएम हैं.

Also Read: PAN और Aadhaar Card खोने का आपको नहीं सताएगा डर, जब आप इस डिजिटल सर्विस का करेंगे इस्तेमाल

पुरी ने कहा, ‘जब मैं यह लिख रहा हूं, तो मैं सबसे ज्यादा खुश हूं. मैं हमेशा कहता रहा हूं कि बैंक का सर्वश्रेष्ठ अभी बाकी है. अब शशि बैंक की अगुआई करेंगे और मुझे इसमें संदेह नहीं है कि उनकी अगुआई में हमारा सर्वश्रेष्ठ सामने आएगा.’ कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में पुरी ने कहा कि मैं उनकी खूबियों में नहीं जाऊंगा, क्योंकि हममें से ज्यादातर यह जानते हैं. मैं यही कहूंगा कि वह आपका नेतृत्व करने के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं और मैं यह कमान सबसे सुयोग्य व्यक्ति को सौंपने जा रहा हूं.’

Also Read: PMVVY : प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में पेंशन के साथ-साथ बेहतर रिटर्न देती है LIC, जानिए क्या-क्या हैं इसके फायदे?

उन्होंने कहा कि यदि आप पीछे देखें, 26 साल पहले तो ऐसा लगता है कि जैसे कल की ही बात है. अपने पहले कार्यालय में टूटी कुर्सियों के साथ हमने शुरू करके जो हासिल किया है, वह अविश्वसनीय है. दुनिया में ऐसे कम ही उदाहरण है. उन्होंने कहा कि हमारी उपलब्धियों के कुछ नमूने हैं, जिन पर मुझे काफी गर्व है. आज हम वास्तव में विश्वस्तरीय भारतीय बैंक हैं. पहुंच, बही-खाते, ग्राहक संख्या और बाजार पूंजीकरण के हिसाब से हम स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े बैंक में से एक हैं. अपनी सतत आजीविका पहल (एसएलआई) के जरिये हमने 1.11 करोड़ भारतीय परिवारों को गरीबी से निकाला है.

Also Read: Aadhaar से जुड़े डाकघर बचत खातों में भी ली जा सकती है सरकारी सब्सिडी, जानिए कैसे करें अप्लाई…

पुरी ने कहा कि बैंक अपनी कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के जरिये आज 7.8 करोड़ भारतीयों की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव लाने में कामयाब रहा है. उन्होंने कहा कि आज हमारी पहचान देश के सर्वश्रेष्ठ संपत्ति सृजनकर्ता के रूप में होती है. हम स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े नियोक्ताओं में से हैं.

Also Read: ‘तलाशी, जब्ती और इंटरनेशनल टैक्स से जुड़े मामले फेसलेस असेसमेंट के दायर से होंगे बाहर’

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें