13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमवार को रॉकेट बनेगा एचडीएफसी बैंक का शेयर, Q2 में 16,821 करोड़ का शुद्ध मुनाफा

HDFC Bank Q2 Results: एचडीएफसी बैंक का शुक्रवार 18 अक्टूबर 2024 को एनएसई में इसका शेयर 0.70% की तेजी के साथ 1,684.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. पांच साल पहले 18 अक्टूबर 2019 को इसके शेयर की कीमत 1,229 रुपये थी.

HDFC Bank Q2 Results: देश के प्राइवेट सेक्टर एचडीएफसी बैंक ने शनिवार 19 अक्टूबर 2024 को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर तिमाही) के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बैंक ने एकल आधार पर मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए 5% बढ़कर 16,821 करोड़ रुपये रहा है. वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का नेट प्रॉफिट 15,976 करोड़ रुपये रहा था. बैंक की ओर से दूसरी तिमाही के नतीजे आने के बाद सोमवार 21 अक्टूबर को इसके शेयरों में तेजी आने की उम्मीद जाहिर की जा रही है.

5 साल में 37.09% उछला एचडीएफसी बैंक का शेयर

एचडीएफसी बैंक के शेयर की बात करें, तो शुक्रवार 18 अक्टूबर 2024 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में इसका शेयर 0.70% की तेजी के साथ 1,684.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. पिछले 6 महीने में इस बैंक ने अपने निवेशकों को 10.02% का रिटर्न दिया है. 19 अप्रैल 2024 को इसका शेयर 1,531.30 रुपये पर था, जो 18 अक्टूबर 2024 को 153.50 रुपये बढ़कर 1,684.80 रुपये पर पहुंच गया. पिछले पांच सालों में इस बैंक के शेयर में 37.09% बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पांच साल पहले 18 अक्टूबर 2019 को इसके शेयर की कीमत 1,229 रुपये थी.

एचडीएफसी बैंक की आमदनी में इजाफा

एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर की तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 85,500 करोड़ रुपये हो गई है, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 78,406 करोड़ रुपये थी. बैंक की ब्याज से होने वाली आमदनी सितंबर की तिमाही में बढ़कर 74,017 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 67,698 करोड़ रुपये थी. शुद्ध ब्याज आमदनी (एनआईआई) 10% बढ़कर 30,110 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही में 27,390 करोड़ रुपये थी.

इसे भी पढ़ें: दिवाली से पहले सोने का नया रिकॉर्ड, धनतेरस पर 80,000 के पार, जानें ताजा रेट

1.36% तक बढ़ गई एचडीएफसी बैंक की एनपीए में

संपत्ति की गुणवत्ता के संबंध में, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) सितंबर, 2024 के अंत तक सकल ऋण के 1.36% तक बढ़ गईं, जो एक साल पहले 1.34%थी. इसी तरह, शुद्ध एनपीए या खराब ऋण बढ़कर 0.41% हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 0.35% था. एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 6% बढ़कर सितंबर तिमाही में 17,826 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,811 करोड़ रुपये था.

इसे भी पढ़ें: विमान में बम की फर्जी कॉल और 3 करोड़ स्वाहा, कहीं यह वित्तीय आतंकवाद तो नहीं?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें