23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचडीएफसी बैंक यूपी में खोलेगा 150 नई शाखाएं, 1 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगार

एचडीएफसी बैंक के शाखा बैंकिंग प्रमुख यूपी अखिलेश कुमार रॉय के अनुसार बैंक उत्तर प्रदेश में विकास के लिए प्रतिबद्ध है. पूरे यूपी में बैंक के नेटवर्क से यह पता चलता है. उत्तर प्रदेश में एचडीएफसी बैंक का कुल एडवांस 65,000 करोड़ रुपये के माइल स्टोन को पार कर गया है.

Lucknow: एचडीएफसी बैंक यूपी में 2022-23 में 150 से अधिक शाखाएं खोलेगा. इससे 1 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. उत्तर प्रदेश में बैंक वर्तमान में 630 शाखाएं और 1,200 से अधिक एटीएम है. बैंक ने उत्तर प्रदेश में 1998 में लखनऊ से एक शाखा के साथ कार्य शुरू किया था. तब से इसने तेजी से अपने नेटवर्क का विस्तार किया है.

एचडीएफसी बैंक के शाखा बैंकिंग प्रमुख यूपी अखिलेश कुमार रॉय ने बताया कि उत्तर प्रदेश में उसका कुल अग्रिम 65,000 (advance) करोड़ रुपये पार कर गया है. 31 दिसंबर 2021 तक उत्तर प्रदेश में बैंक का अग्रिम (advance) 67,756 करोड़ रुपये था. कुल अग्रिम (advance) में राज्य में बैंक के दिए गए सभी ऋण शामिल हैं. इसमें खुदरा, कॉर्पोरेट, एमएसएमई और माइक्रोफाइनेंस ग्राहकों के ऋण शामिल हैं. खासतौर से प्रमुख क्षेत्र एमएसएमई, कृषि, प्राथमिकता क्षेत्र और उपभोक्ता ऋण हैं.

उन्होंने बताया कि बैंक जमा (deposits) और अग्रिम (advance) में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 8.66 प्रतिशत है. बैंक राज्य में ऑटो और असुरक्षित ऋण में मार्केट लीडर है. इसके अलाव पिछले 12 महीनों में बैंक का कुल अग्रिम 40 प्रतिशत बढ़कर 48,475 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 दिसंबर 2021 तक 67,756 करोड़ रुपये हो गया है.

Also Read: UP Govt Jobs 2022: यूपी में एक साल में 28 हजार को मिलेगी गवर्नमेंट जॉब, जानें क्या है सरकार की तैयारी

अखिलेश कुमार रॉय ने कहा कि बैंक उत्तर प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है. यह पिछले 12 महीनों में अग्रिम में 40% की वृद्धि से स्पष्ट है. बैंक ने कोविड -19 के दौरान भी अर्थव्यवस्था का समर्थन करने के लिए ऋण देना जारी रखा था. बैंक के पास उत्तर प्रदेश में 85,760 करोड़ रुपये जमा हैं. जो अग्रिमों के साथ कुल 153,516 करोड़ रुपये के कारोबार को जोड़ते हैं. कुल कारोबार में बैंक की बाजार हिस्सेदारी 7% है.

उन्होंने बताया कि बैंक 3042 व्यापार संवाददाताओं (business correspondents) और 15,116 व्यापार सुविधाकर्ताओं (business facilitators) के नेटवर्क के माध्यम से सेमी अरबन और ग्रामीण क्षेत्र में 60% कवरेज के साथ राज्य के सबसे दूरदराज के हिस्सों में भी पहुंच रहा है. एचडीएफसी बैंक राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करता है और कई सेवाओं के लिए चुना गया है. जिसमें शैक्षिक निकायों के लिए डिजिटल सॉल्यूशन शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें