HDFC Hikes Home Loan Rates: एचडीएफसी ने ऋण दरें 0.35 प्रतिशत बढ़ाईं, बढ़ जाएगी EMI

HDFC Hikes Home Loan Rates: ब्याज दरों में यह बढ़ोतरी 20 दिसंबर 2022 से लागू हो जाएगी. एचडीएफसी का होम लोन महंगा होने से जिन लोगों ने पहले से होम लोन ले रखा है, उनकी ईएमआई बढ़ जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2022 10:16 PM

HDFC Hikes Home Loan Rates: होम लोन लेनेवाले लोगों के लिए बुरी खबर है. देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनैंस कंपनी HDFC लिमिटेड ने अपने लेंडिंग रेट में 35 बेसिस प्वाइंट यानी 0.35 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है. ब्याज दरों में यह बढ़ोतरी 20 दिसंबर 2022 से लागू हो जाएगी. एचडीएफसी का होम लोन महंगा होने से जिन लोगों ने पहले से होम लोन ले रखा है, उनकी ईएमआई बढ़ जाएगी.

आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी ने अपनी खुदरा प्रधान ऋण दर में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है. इससे आवासीय ऋण की न्यूनतम दर बढ़कर 8.65 प्रतिशत हो गई है. नयी दरें मंगलवार से लागू होंगी. एचडीएफसी ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि खुदरा प्रधान ऋण दर को 0.35 प्रतिशत बढ़ाकर 8.65 प्रतिशत कर दिया गया है.

नयी दरें 20 दिसंबर से लागू होंगी. मई से अब तक एचडीएफसी अपनी ऋण दरों में 2.25 प्रतिशत की वृद्धि कर चुका है. एचडीएफसी ने कहा कि 8.65 प्रतिशत की नयी दर सिर्फ उन ग्राहकों के लिए ही होगी जिनका ‘क्रेडिट स्कोर’ 800 या उससे अधिक होगा. कंपनी के मुताबिक, यह उद्योग में न्यूनतम दर है. (इनपुट : भाषा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version