Investment : छोटी रकम लगाकर कम अवधि में जोरदार रिटर्न पाने की चाहत रखने वाले निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है. वित्तीय कंपनी हाउसिंग फाइनेंस डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HDFC Limited) ने कोरोना काल में महामंदी की मार झेल रहे निवेशकों के लिए अभी हाल ही में दो नई स्कीम को लॉन्च किया है. इन दोनों स्कीम्स से आम निवेशकों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों को भी फायदा होगा.
क्या हैं कंपनी की स्कीम्स
एचडीएफसी लिमिटेड ने जिन दो नई स्कीम्स को लॉन्च किया है, उनमें ग्रीन और सस्टेनेबल सावधि जमा (एफडी) स्कीम शामिल है. कंपनी के अनुसार, इन जमा स्कीम्स से मिलने वाली रकम को जलवायु परिवर्तन से पर्यावरण की सुरक्षा वाली हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के वित्त पोषण में लगाया जाएगा. इन स्कीम्स में भारतीय और अनिवासी भारतीय दोनों निवेश कर सकेंगे. इन दोनों स्कीम्स में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी निवेश किया जा सकता है.
कितना मिलेगा ब्याज
पर्यावरणीय सुरक्षा के लिए एचडीएफसी लिमिटेड की ओर से शुरू की गई ग्रीन और सस्टेनेबल सावधि जमा (एफडी) स्कीम्स पर आम निवेशकों को 6.55 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 6.80 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. निवेश तीन से 10 साल तक की अवधि तक के लिए किया जा सकता है. इन सावधि डिपॉजिट स्कीम्स की मैच्योरिटी डेट 36 से 120 महीने की होगी. कंपनी के अनुसार, दो करोड़ रुपये तक के जमा पर तक 6.55 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों की ओर से उतनी ही रकम निवेश करने पर 6.80 फीसदी का ब्याज मिलेगा. इसके साथ ही, 50 लाख रुपये तक की एफडी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए की जाएगी. उस पर साल में 0.10 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.
क्या कहते हैं कंपनी के चेयरमैन दीपक पारेख
इन दोनों स्कीम्स को लेकर एचडीएफसी लिमिटेड के चेयरमैन दीपक पारेख का कहना है कि आज सस्टेनेबिलिटी यानी स्थायित्व का मतलब नुकसान कम होना नहीं, बल्कि ज्यादा से ज्यादा मुनाफा होना है. एचफडीएफसी ग्रीन सॉल्यूशंस की मांग को बढ़ते हुए देख रही है. ये स्कीम्स बदलती जरूरतों को पूरा करेंगी. उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी एक हरित, टिकाऊ और कम कार्बन उत्सर्जन वाली अर्थव्यवस्था के लिए भारत के प्रयासों का समर्थन करती है.
ग्रीन हाउसेज के लिए 19,665 करोड़ रुपये का लोन
बता दें कि क्रिसिल और इक्रा की ओर से एचडीएफसी लिमिटेड को बीते 27 सालों से ट्रिपल ए रेटिंग मिल रही है. कंपनी अब ग्रीन हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को ज्यादा बढ़ावा दे रही है. 31 मार्च 2021 तक 19,665 करोड़ रुपये का कर्ज ग्रीन हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए दिया जा चुका है. इससे देश के करीब 47,819 परिवार के सपने पूरे हो चुके हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.