इस्तीफों का सिलसिला बढ़ा, तो कंपनी ने अपनाया 4-Day वर्किंग फॉर्मूला, सामने आए चौंकाने वाले परिणाम

Healthwise 4 Day Work Week: कंपनी के मैनेजमेंट के सामने तब मुश्किल खड़ी हो जाती है, जब उसके कर्मचारी बड़ी संख्या में इस्तीफा देने लगते है. कुछ ऐसा ही 2021 में हेल्थवाइज (Healthwise) नामक कंपनी में देखने को मिला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2022 4:03 PM

Healthwise 4 Day Work Week: कंपनी के मैनेजमेंट के सामने तब मुश्किल खड़ी हो जाती है, जब उसके कर्मचारी बड़ी संख्या में इस्तीफा देने लगते है. कुछ ऐसा ही 2021 में हेल्थवाइज (Healthwise) नामक कंपनी में देखने को मिला. हालांकि, इस्तीफों का सिलसिला बढ़ा तो कंपनी ने एक नया फॉर्मूला निकाला. जिसके चौंकाने वाले परिणाम सामने आया, जिसकी उम्मीद मैनेजमेंट को भी नहीं थी.

4-डे वर्क वीक लागू किए जाने से कर्मचारी हुए खुश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका की इस नॉन-प्रॉफिट कंपनी द्वारा 4-डे वर्क वीक लागू किया गया. जिससे कर्मचारी बेहद खुश हुए और इस्तीफों का सिलसिला थम गया. अब कंपनी का यह कदम किसी यूज केस की तरह सामने आया है. दरअसल, 4-डे वर्क वीक लागू किए जाने के बाद कर्मचारी के खुश होने के साथ ही कंपनी के कस्टमर्स काफी संतुष्ट हैं और कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़ गया है. इस तरह नई पॉलिसी से कंपनी को ट्रिपल फायदा हुआ है.

ट्रायल बेसिस पर लागू किया गया था फॉर्मूला

Entrepreneur की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Idaho स्थित हेल्थवाइज ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों के इस्तीफे के बाद लेबर इकोनॉमिस्ट Juliet Schor से संपर्क किया. इसके बाद पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 4-डे वर्क वीक लागू किया. इसे शुरुआत में ट्रायल बेसिस पर लागू किया गया था. Schor ने टीईडी कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस ट्रायल के नतीजे काफी बेहतर रहे. इसकी वजह से कर्मचारी काफी खुश रहने लगे. साथ ही कस्टमर्स भी बेहद संतुष्ट रहने लगे और कंपनी का रेवेन्यू बढ़ गया.

बेहतर हुआ कर्मचारियों का जीवन

बताया गया कि छोटे कामकाजी सप्ताह की वजह से कर्मचारियों का तनाव काफी हद तक घट गया और जॉब के प्रति उनका सम्मान अधिक बढ़ गया. इसके अलावे बाहरी एक्टिविटीज में भी कर्मचारी ज्यादा शिरकत करने लगे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की छुट्टी के दिन हेल्थवाइज के कर्मचारी स्पोर्ट्स और अन्य एक्टिविटीज के साथ फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने लगे.

कंपनी को मिलने लगे अच्छे कैंडिडेट

कहा जाता है कि जिस कंपनी का काम का माहौल बेहतर होता है, वहां ज्यादा प्रतिभावान लोग नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं. Healthwise के साथ भी ऐसा ही हुआ और अब कंपनी में ज्यादा अच्छे टैलेंट नौकरी के लिए आवेदन करने लगे. वहीं, कर्मचारियों को रिलैक्स करने के लिए ज्यादा समय मिलने से हेल्थ केयर पर होने वाले खर्च में भी कमी आई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version